Reporter: Nizam Ali, Edit By: Mohit Jain
Pilibhit News: खबर प्रकाशित होने के बाद पीलीभीत में परिवहन विभाग हरकत में आ गया। कोहरे के चलते बढ़ती दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए पुलिस और परिवहन विभाग ने संयुक्त रूप से सघन चेकिंग अभियान चलाया। मुख्यमंत्री के निर्देश पर सड़क सुरक्षा को लेकर यह बड़ा एक्शन लिया गया।
संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान असम चौराहा, देवहा पुल, बीसलपुर रोड और पूरनपुर रोड सहित प्रमुख मार्गों पर वाहनों की जांच की गई। नो-पार्किंग जोन में खड़े 18 वाहनों के चालान काटे गए, जबकि सड़क किनारे खड़े वाहनों के कारण हो रही दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई की गई।

चेकिंग के दौरान मोटर वर्कशॉप के बाहर अवैध रूप से खड़े 6 वाहनों पर भी कार्रवाई की गई। साथ ही वर्कशॉप संचालकों को भविष्य में सड़क पर वाहन खड़ा न कराने की सख्त चेतावनी दी गई। इसके अलावा ओवरहाइट और ओवरलोड गन्ना ले जा रहे 4 मालवाहक वाहनों पर भी चालान की कार्रवाई की गई।
कोहरे में हादसों की बढ़ती संभावना को देखते हुए विभाग ने सतर्कता और बढ़ा दी है। इस दौरान व्यावसायिक वाहन चालकों को सुरक्षित ड्राइविंग, निर्धारित क्षमता के अनुसार लोडिंग और यातायात नियमों के पालन को लेकर जागरूक भी किया गया।

यह खबर भी पढ़ें: Agra News: क्रिसमस–न्यू ईयर पर ताजमहल जाने का रास्ता बदला, 5 जनवरी तक लागू रहेगा विशेष ट्रैफिक प्लान
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा और आगे भी इसी तरह सख्त चेकिंग अभियान जारी रहेगा।





