BY: Yoganand Shrivastva
नई दिल्ली ,भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर एक बड़ा और साफ़ बयान दिया है। डोभाल ने कहा कि इस ऑपरेशन के दौरान भारत को किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई है और जो भी नुकसान की खबरें फैलाई जा रही हैं, वे पूरी तरह से आधारहीन और भ्रामक हैं।
उन्होंने यह बयान IIT मद्रास के 62वें दीक्षांत समारोह के दौरान दिया। उनके अनुसार, विदेशी मीडिया ने भारत के खिलाफ गलत प्रचार करने की कोशिश की है और वास्तविकता से परे खबरें प्रकाशित की हैं।
क्या कहा अजीत डोभाल ने?
NSA डोभाल ने अपने संबोधन में स्पष्ट शब्दों में कहा—
“ऑपरेशन सिंदूर के संबंध में भारत को किसी भी तरह की क्षति नहीं हुई है। विदेशी मीडिया द्वारा फैलाई गई खबरें मनगढ़ंत हैं। किसी के पास भारत को हुए कथित नुकसान की एक भी विश्वसनीय तस्वीर या प्रमाण मौजूद नहीं है। यह एक सोची-समझी रणनीति के तहत झूठ फैलाने की कोशिश है।”
झूठे प्रचार से सतर्क रहने की जरूरत
डोभाल ने अपने बयान में यह भी कहा कि आज के डिजिटल युग में सूचना युद्ध एक नया मोर्चा बन चुका है, और भारत को इसके प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने छात्रों और युवाओं को आगाह किया कि वे किसी भी खबर पर विश्वास करने से पहले उसकी सच्चाई की जांच जरूर करें।
भारत की रणनीतिक मजबूती पर ज़ोर
अपने भाषण में डोभाल ने यह भी कहा कि भारत न केवल सैन्य और आर्थिक रूप से बल्कि सूचना के क्षेत्र में भी सशक्त हो रहा है। उन्होंने कहा—
“हमारे देश की सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और हर स्तर पर झूठे प्रचार और गलत सूचनाओं का मुकाबला करने के लिए तैयार हैं। भारत के खिलाफ फैलाई गई अफवाहें लंबे समय तक टिक नहीं पाएंगी।”
अजीत डोभाल का यह बयान उन सभी अटकलों और गलत सूचनाओं पर करारा जवाब है जो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर फैलाई जा रही थीं। NSA के स्पष्ट और तथ्यों पर आधारित इस वक्तव्य ने एक बार फिर यह साबित किया है कि भारत की रणनीतिक नीति, सुरक्षा और सूचना प्रबंधन प्रणाली सुदृढ़ है, और किसी भी भ्रम फैलाने वाले तत्व के खिलाफ मजबूती से खड़ी है।