परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मुरादाबाद, कटघर। ग्राम गोट स्थित आर एच इंटरनेशनल नामक एक्सपोर्ट फर्म में स्टोर इंचार्ज के पद पर कार्यरत रमेश की फैक्ट्री के भीतर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जैसे ही मौत की सूचना परिजनों और अन्य कर्मचारियों को मिली, वे बड़ी संख्या में फैक्ट्री परिसर में पहुंच गए और घटनास्थल का घेराव कर हंगामा शुरू कर दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया, वहीं परिजनों ने रमेश की मौत को हत्या करार दिया है। परिजनों का आरोप है कि रमेश की हत्या सायनाइड जैसा जहरीला पदार्थ देकर की गई है। उनका दावा है कि मृतक के मुंह में छाले हैं, शरीर का रंग नीला पड़ गया है और मुंह से खून भी निकल रहा था, जो जहर से मौत की ओर इशारा करता है।
परिजनों ने यह भी बताया कि करीब एक सप्ताह पहले रमेश का फर्म के एक कर्मचारी से झगड़ा हुआ था। इसके साथ ही वे फर्म स्टाफ के एक सदस्य सरफराज के गायब होने पर भी संदेह जता रहे हैं और उसे ही हत्या के मामले में शक की निगाह से देख रहे हैं।
पुलिस प्रदर्शन कर रहे परिजनों को शव पोस्टमार्टम के लिए देने के लिए मना रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा सके। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
गौरतलब है कि यह मामला कोतवाली कटघर थाना क्षेत्र के ग्राम गोट का है, जहां पर इस घटना से हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों और कर्मचारियों में डर और गुस्से का माहौल है। पुलिस प्रशासन ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।