हरियाणा के पहले एयरपोर्ट से हिसार-अयोध्या फ्लाइट को दिखाई हरी झंडी।
BY: Vijay Nanda
हिसार, हरियाणा : सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिसार-अयोध्या की पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाई और महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट के 410 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले दूसरे टर्मिनल की आधारशिला भी रखी। यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले देश में केवल 74 हवाई अड्डे थे, जबकि आज उनकी संख्या 150 से भी अधिक हो चुकी है। उन्होंने कहा, सोचिए, 70 साल में सिर्फ 74 एयरपोर्ट? आज हर साल एयरलाइन यात्रियों की संख्या रिकॉर्ड बना रही है।”

सरसावा एयरबेस पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम
प्रधानमंत्री के आगमन से पहले सरसावा एयरबेस पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए। एसपीजी ने पहले ही जिम्मा संभाल लिया था और आसपास के चार किलोमीटर के इलाके में गतिविधियों पर रोक लगाई गई है। स्थानीय पुलिस बल भी बड़ी संख्या में तैनात किया गया है। साथ ही प्रधानमंत्री के काफिले के लिए रास्तों को अतिक्रमण मुक्त किया गया है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एक अस्थायी अस्पताल भी तैयार किया गया है।
#WATCH | Hisar, Haryana | PM Modi says, "Congress…Congress made the Constitution a tool for gaining power. During Emergency, the spirit of the Constitution was killed to retain power. The Constitution talks about a secular civil code, but Congress never implemented it. Today,… pic.twitter.com/asvVx2qQV3
— ANI (@ANI) April 14, 2025
पीएम मोदी के भाषण की मुख्य बातें
1. हिसार से जुड़ी यादें और विकास का संकल्प
प्रधानमंत्री ने संबोधन की शुरुआत हरियाणा के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए की। उन्होंने कहा, “हिसार से मेरी कई स्मृतियाँ जुड़ी हुई हैं। जब मुझे हरियाणा की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, तब मैंने यहां कई कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर संगठन को मज़बूत किया।”
उन्होंने कहा कि आज का दिन दलितों, वंचितों और शोषितों के लिए एक नई शुरुआत की तरह है क्योंकि यह बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती है। उन्हीं के आदर्शों पर चलते हुए सरकार सबका साथ, सबका विकास के मंत्र के साथ आगे बढ़ रही है।
2. हिसार से अयोध्या की सीधी हवाई सेवा
मोदी ने कहा कि अब श्रीराम की नगरी अयोध्या सीधे श्रीकृष्ण की धरती हरियाणा से जुड़ गई है। उन्होंने कहा, “मेरा सपना है कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में उड़ सके।” पिछले दस वर्षों में करोड़ों लोगों ने पहली बार हवाई यात्रा की है। 2014 से पहले देश में सिर्फ 74 एयरपोर्ट थे, अब यह संख्या 150 से पार हो चुकी है।

3. कांग्रेस पर निशाना
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने बाबा साहेब को जिंदा रहते अपमानित किया, उन्हें दो बार चुनाव हरवाया और उनके विचारों को खत्म करने की कोशिश की।” उन्होंने कहा कि जब तक बाबा साहेब जीवित थे, कांग्रेस उन्हें सिस्टम से बाहर रखने में लगी रही।
4. सामाजिक न्याय और रोजगार
मोदी ने हरियाणा की भाजपा सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार ने बिना सिफारिश और रिश्वत के सरकारी नौकरियां दी हैं। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने 25,000 युवाओं की नौकरी रोकने की कोशिश की, लेकिन भाजपा सरकार ने नियुक्ति पत्र बांट दिए।
5. वक्फ कानून में बदलाव
वक्फ संपत्ति से जुड़े कानून पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अगर वक्फ की जमीन का सही इस्तेमाल हुआ होता तो आज मुस्लिम समाज के लोगों को पंचर की दुकानें नहीं चलानी पड़तीं। उन्होंने बताया कि अब नए कानून के तहत आदिवासियों की ज़मीन को वक्फ बोर्ड छू भी नहीं सकेगा।
6. आरक्षण और संविधान
प्रधानमंत्री ने कहा कि संविधान धर्म के आधार पर आरक्षण की इजाजत नहीं देता, लेकिन कांग्रेस ने इसे तुष्टिकरण का जरिया बना दिया। उन्होंने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि उसने एससी, एसटी, ओबीसी वर्गों के अधिकारों को छीनकर धर्म आधारित पेंशन योजना शुरू की।
7. यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) पर जोर
मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने कभी समान नागरिक संहिता लागू नहीं की, जबकि उत्तराखंड में भाजपा सरकार ने इसे लागू कर दिखाया। उन्होंने कांग्रेस पर संविधान की भावना के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया।
8. वित्तीय समावेशन
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जन-धन योजना के तहत करोड़ों गरीबों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ा है। पहले एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के लोगों को बैंक में घुसना तक मुश्किल होता था, आज वे भी कार्ड और बीमा का लाभ उठा रहे हैं।
सीएम नायब सिंह सैनी का संबोधन
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि हिसार का एयरपोर्ट बनाना एक सपना था, जिसे अब पूरा कर दिखाया गया है। उन्होंने बताया कि लाडो लक्ष्मी योजना के लिए सरकार ने पहले ही 5,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि हिसार से अयोध्या की सीधी फ्लाइट केवल एक यात्रा नहीं बल्कि आस्था से जुड़ने की नई शुरुआत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हरियाणा दौरा विकास, सामाजिक न्याय और विपक्ष पर तीखे प्रहारों से भरपूर रहा। एयरपोर्ट उद्घाटन से लेकर थर्मल प्लांट की आधारशिला तक, यह दौरा हरियाणा की कनेक्टिविटी और औद्योगिक क्षमता को नई दिशा देने वाला साबित हो सकता है।