रिपोर्ट- अभय मिश्रा
मऊगंज: मऊगंज–सीधी बॉर्डर पर सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी और 3 साल का मासूम सूरज वाहन के आगे के हिस्से में फंस गया। चालक बच्चे के फंसे होने के बावजूद गाड़ी नहीं रोका और कई किलोमीटर तक उसे घसीटते हुए हनुमना स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा। वहां बच्चे को गंभीर हालत में छोड़कर आरोपी फरार हो गया।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, सीधी से दवा लेकर लौट रहा एक परिवार बाइक से बहेरा डाबर क्षेत्र की तरफ जा रहा था। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि 3 वर्षीय सूरज बोलेरो के बोनट में फंस गया, जबकि बच्चे की मां और चाचा सड़क पर गिरकर घायल हो गए।

बच्चा गायब, पुलिस हरकत में
हादसे के बाद जब परिजन उठे तो बच्चे को ढूंढा गया, लेकिन वह मौके से गायब था। घबराए परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। छानबीन में सामने आया कि वही बोलेरो बच्चे को फंसे हुए हनुमना अस्पताल तक घसीट ले गई थी। आरोपी चालक बच्चे को वहीं छोड़कर चुपचाप भाग निकला।
छह घंटे की तलाश के बाद मिली राहत
मऊगंज और सीधी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की। करीब छह घंटे की खोज के बाद तीन वर्षीय सूरज हनुमना स्वास्थ्य केंद्र में गंभीर हालत में मिला। बच्चे की पहचान की गई और उसे सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया गया। उधर, फरार बोलेरो चालक की तलाश पुलिस ने तेज कर दी है। अस्पताल और हाइवे CCTV फुटेज के आधार पर वाहन और आरोपी की पहचान की जा रही है।
स्थानीय लोगों में दहशत
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही का परिणाम है। परिजन सदमे में हैं कि बच्चा कई किलोमीटर तक वाहन में फंसा खिंचता रहा—लेकिन आरोपी ने एक बार भी पीछे मुड़कर नहीं देखा।





