पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से पत्र लिखकर बलात्कार और हत्या के जघन्य अपराधों पर ‘कड़े’ केंद्रीय कानून और सजा और एक निश्चित समय सीमा में मामलों के निपटारे की मांग की है। बता दें कि इससे पहले भी टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी की ओर से पीएम मोदी को एक चिट्ठी लिखी गई थी। जिसमें उन्होंने मांग की थी कि रेप करने वालों के विरोध ऐसा कानून बनने की ऐसी वारदात को अंजाम देने से पहले उनकी रूह कांप जाए।
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप के बाद हत्या के मामले में जबरदस्त हंगामा मचा हुआ है। हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। आरोपियों से सीबीआई पूछताछ कर रही है। लेकिन नतीजा अपने अंतिम अंजाम तक नहीं पहुंच पाया है।
रघुबर दास ने क्या कहा?
वहीं ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास की ओर से कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार और हत्या मामले पर प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा, “पश्चिम बंगाल में एक अस्पताल में जो जघन्य घटना हुई, उसमें अस्पताल प्रशासन और स्थानीय प्रशासन की लापरवाही से पूरा देश आक्रोशित है। इसी क्रम में ओडिशा की बहनों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुझे इस घटना की निंदा करते हुए एक ज्ञापन सौंपा है। मैं इसे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस को भेजकर सख्त कार्रवाई की मांग करूंगा ताकि समय रहते जांच हो और इस पर जल्द से जल्द फैसला लिया जा सके…नारी शक्ति की हम मां दूर्गा, मां काली, मां सरस्वती के रूप में हम पूजा करते हैं, उस नारी शक्ति के साथ देश भर में जो हो रहा है वह चिंता का विषय है, सभी राजनीतिक दल को इस पर चिंता करनी चाहिए…”