Isa Ahmad
Report- Amit Verma
Lohardaga: लोहरदगा जिले में नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं से ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। जेके ए-टू-जेड सॉल्यूशन नामक प्लेसमेंट एजेंसी ने एकलव्य मॉडल स्कूल में विभिन्न पदों पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर करीब दो दर्जन युवाओं से लाखों रुपये की वसूली कर ली। ठगी का खुलासा होने के बाद पीड़ित युवाओं ने सदर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ितों के अनुसार, बीएस कॉलेज रोड स्थित एक किराए के मकान में पिछले कुछ महीनों से जेके ए-टू-जेड सॉल्यूशन नाम से प्लेसमेंट एजेंसी संचालित की जा रही थी। एजेंसी संचालक ने 25 से अधिक युवाओं से एक लाख 30 हजार रुपये से लेकर ढाई लाख रुपये तक वसूले। बदले में युवाओं से फॉर्म भरवाए गए और 2 जनवरी को एकलव्य मॉडल स्कूल में वार्डन से लेकर चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी तक के पदों पर योगदान देने की बात कही गई। युवाओं को बाकायदा ऑफर लेटर भी दिए गए।
जब ऑफर लेटर लेकर युवक संबंधित एकलव्य मॉडल स्कूल पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि जिन पदों पर नियुक्ति बताई गई थी, वहां पहले से ही कर्मचारी कार्यरत हैं। इसके बाद जब वे प्लेसमेंट एजेंसी के कार्यालय लौटे तो वहां ताला लगा मिला। एजेंसी संचालक जय किशन सिंह फरार पाया गया, जिसका मोबाइल फोन भी बंद है। बताया जा रहा है कि वह खुद को गुमला के सोसो मोड़ का निवासी बताता था।
फिलहाल सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। पीड़ित युवाओं ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर उनकी मेहनत की कमाई वापस दिलाई जाए।





