चर्चित गैंगस्टर लाॅरेंस बिश्नोई के उपर अब म्युजिक एलबम भी मार्केट में आ गया है। जिसमें लाॅरेंस को गैंगस्टर हीरो के रूप में पेश किया जा रहा है। यह म्युजिक एलबम हर मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। बता दें कि कुख्यात गैंगस्टर लाॅरेंस बिश्नोई पिछले कुछ समय से सुर्खियों में बना हुआ है, हाल ही में मुम्बई एनसीपी नेता बाबा सिद्दकी की हत्या भी लाॅरेंस बिश्नोई के गुर्गों के द्वारा की गई थी ऐसा दावा किया जा रहा है। वहीं सलमान खान को मिल रही धमकियां भी लाॅरेंस बिश्नोई से जोड़ी जा रही है। ऐसे में लाॅरेंस की तारीफ में म्युजिक वीडियो का आना चर्चा का कारण बना हुआ है। बता दें कि लाॅरेंस इस समय गुजरात की साबरमती जेल में बंद है।
बाॅलीवुड से अंडरवर्ल्ड तक सबको हिलाया
वैसे तो गाने के बोल में काफी विरोधाभास है। गाने के बोल में दिवंगत एक्टर सुंशात सिंह राजपूत की मौत को नेपोटिज्म बताया गया है। साथ ही बाॅलीवुड से अंडरवर्ल्ड तक को हिलाया जैसे शब्दों तक का भी इस्तेमाल किया गया है। वहीं गाने में बाबा सिद्दकी, सलमान खान के फोटो भी दिखाए गए है।
किसी भी जांच ऐजेंसी की कोई प्रतिक्रिया नहीं
लाॅरेंस के उपर बनाया गया गाना मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक चर्चा का कारण बना हुआ है। खबर लिखे जाने तक कोई भी जांच एजेंसी ने किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दी है। म्युजिक वीडियो यूट्यूब, मेटा जैसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है।