BY: Yoganand Shrivastva
टीवी की ‘क्वीन’ कही जाने वाली प्रोड्यूसर एकता कपूर ने 2000 के दशक में कई आइकॉनिक सीरियल्स बनाए, लेकिन उनमें सबसे चर्चित शो रहा ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’। इस शो ने हाल ही में अपने 25 साल पूरे किए, और इसी मौके पर एकता कपूर ने इसकी वापसी का ऐलान किया है।
गुरुवार को एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट शेयर करते हुए इस शो के दूसरे सीज़न की घोषणा की। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि 25 साल बाद वो इस कहानी को दोबारा क्यों पर्दे पर ला रही हैं।
क्या कहा एकता कपूर ने?
एकता ने लिखा कि जब ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के 25 साल पूरे होने वाले थे और शो को फिर से लाने की बात हुई, तो उनका पहला जवाब था— “नहीं!”
उन्होंने कहा, “मैं क्यों पुरानी यादों को छेड़ूंगी? उनसे मुकाबला नहीं किया जा सकता। जैसे हम अपने बचपन को आदर्श रूप में याद करते हैं, वैसे ही ये शो भी बीते दौर की बेशकीमती याद है।”
लेकिन फिर उन्होंने खुद से सवाल किया— क्या हम इस शो को आज के ज़माने के अनुरूप ढाल सकते हैं? क्या हम ऐसे मुद्दों को फिर से उठा सकते हैं, जिन्हें टीवी ने पहले कभी साहस के साथ दिखाया था? क्या यह शो सिर्फ टीआरपी के लिए नहीं, बल्कि दमदार कहानियों के लिए हो सकता है?
“इस बार मकसद है असर छोड़ना, टीआरपी नहीं”
एकता कपूर ने आगे लिखा कि जब उन्हें सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली, तो उन्होंने तय किया— “करते हैं!”
उनके शब्दों में: “एक ऐसा शो बनाते हैं जो बोलने से न डरे, जो सामाजिक मुद्दों पर बात करे और जो आज के ‘नौटंकी वाले दौर’ में कुछ अलग पेश करे।”
उन्होंने कहा, “यह लड़ाई रेटिंग्स की नहीं, प्रभाव की है। पुरानी यादों से हम मुकाबला नहीं कर सकते, लेकिन कुछ नया कह सकते हैं।”
सीमित एपिसोड वाला होगा नया सीज़न
इस बार ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ को सीमित एपिसोड के साथ पेश किया जाएगा। पहले सीज़न की तरह ये शो अब भी स्टार प्लस पर प्रसारित होगा, और इसकी डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा/हॉटस्टार पर भी होगी।
इस शो का प्रसारण 29 जुलाई 2025 (सोमवार) से सप्ताह के हर दिन रात 10:30 बजे होगा।
पहली बार महिलाओं को दी गई थी आवाज़
एकता कपूर ने इस शो को याद करते हुए कहा कि यह टीवी का वह शो था, जिसने पहली बार महिलाओं को सामाजिक और पारिवारिक मुद्दों पर आवाज़ दी। एकता के मुताबिक, यही वजह है कि आज के समय में इस कहानी का दोबारा आना जरूरी हो गया है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस शो का उद्देश्य केवल दर्शकों को लुभाना नहीं, बल्कि महत्वपूर्ण सामाजिक संवाद शुरू करना भी है।
शो के बारे में
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ पहली बार 3 जुलाई 2000 को ऑन एयर हुआ था। यह शो 8 साल तक यानी 2008 तक स्टार प्लस पर टेलीकास्ट होता रहा और करीब 1800 एपिसोड्स पूरे किए। इस शो की लीड रोल में स्मृति ईरानी थीं, जो अब राजनीति में सक्रिय हैं।
दूसरे सीजन में भी स्मृति ईरानी की वापसी की खबर है, जो फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है।