रिपोर्टर: उमेश डहरिया
परिजनों ने की निष्पक्ष जांच की मांग
कोरबा:
जिले के डी.डी.एम. रोड स्थित एक होटल में बुधवार को काम करने गए 19 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान बुधवारी निवासी शुभम साहू के रूप में हुई है, जो प्लंबिंग का कार्य करता था। उसकी मौत की खबर मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।
करंट से मौत की आशंका, कारण स्पष्ट नहीं
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, शुभम की मौत का कारण करंट लगना माना जा रहा है, हालांकि पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असली वजह सामने आ सकेगी। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह करंट से मौत का मामला प्रतीत हो रहा है।
शाम को भाई को मिली सूचना
बुधवार सुबह शुभम रोज की तरह काम पर निकला था। शाम को उसके भाई को अचानक फोन पर सूचना मिली कि शुभम की मृत्यु हो गई है और उसका शव जिला अस्पताल लाया गया है।
परिजनों को नहीं देखने दिया गया शव
मृतक के परिजनों का कहना है कि अभी तक उन्हें शुभम का शव देखने नहीं दिया गया है। घटना स्थल से मिले फोटो के आधार पर ही उन्होंने उसकी पहचान की है। इस बात को लेकर परिजनों में नाराजगी और पीड़ा साफ देखी जा रही है।
परिजनों ने उठाई जांच की मांग
परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि शुभम की मौत की निष्पक्ष जांच करवाई जाए और यदि इसमें किसी की लापरवाही या गलती सामने आती है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
“हमें अब तक शव नहीं दिखाया गया है। हमें सिर्फ फोटो भेजकर बताया गया कि यह शुभम है। हम चाहते हैं कि मौत के पीछे की सच्चाई सामने आए।” — परिजनों की मांग
पुलिस का बयान
कोरबा पुलिस ने मामले में बयान जारी करते हुए कहा है:
“फिलहाल प्रथम दृष्टया करंट लगने से मौत का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि हो सकेगी। मामले की जांच जारी है।”