BY: Yoganand Shrivastava
करूर (तमिलनाडु): तमिलनाडु के करूर जिले में अभिनेता और राजनेता विजय की रैली के दौरान मची भगदड़ में अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों में 9 बच्चे और 16 से अधिक महिलाएं शामिल हैं, जबकि करीब 70 लोग घायल हुए हैं। इस दर्दनाक हादसे पर विजय ने गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की है।
कितना मुआवजा मिलेगा?
विजय ने घोषणा की है कि हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये और घायल व्यक्तियों को 2-2 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।
सोशल मीडिया पर जारी बयान में विजय ने लिखा—
“करूर में हुई घटना ने मेरा दिल और दिमाग झकझोर दिया है। जिन अपनों को हमने खो दिया, उनका दर्द शब्दों में बयां करना मुश्किल है। मेरी आंखें और मन बेहद व्यथित हैं। आपके चेहरे मेरे जेहन में उभर आते हैं, और यह सोचकर दिल और अधिक दुखी होता है कि हमने इतने प्रिय लोगों को खो दिया।”
“यह नुकसान कभी पूरा नहीं हो सकता”
विजय ने आगे कहा कि यह क्षति ऐसी है, जिसकी भरपाई संभव नहीं। उन्होंने लिखा—
“आपके परिवार का एक सदस्य होने के नाते, मेरा कर्तव्य है कि इस कठिन समय में आपके साथ खड़ा रहूं। मुआवजा रकम कोई बड़ी राहत नहीं है, लेकिन यह मेरी ओर से सहयोग का एक प्रयास है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल शीघ्र स्वस्थ होकर घर लौटें।”
पार्टी भी करेगी मदद
विजय ने आश्वासन दिया कि उनकी पार्टी तमिलनाडु वेत्री कागम सभी घायलों और उनके परिवारों को हर संभव मदद उपलब्ध कराएगी। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि पीड़ित परिवारों को इस कठिन समय से उबरने की शक्ति मिले।