हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों के लिए एक अक्टूबर को मतदान होगा। इसके मद्देनजर तमाम राजनीतिक पार्टियां एक्टिव हो गई हैं। कांग्रेस, बीजेपी से पहले जेजेपी और चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी सक्रिय दिखाई दे रही है। दोनों पार्टियां विस चुनाव में एकसाथ नजर आने वाली हैं। इस बात की घोषणा खुद दोनों दलों की ओर से आज की गई। प्रदेश की 90 सीटों में से JJP 70 जबकि आजाद समाज पार्टी 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
क्या बोले चंद्रशेखर आजाद?
आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। जिसमें चंद्रशेखर ने दुष्यंत चौटाला को पूर्व डिप्टी सीएम और भावी सीएम कहकर संबोधित करते हुए कहा कि ये कदम हरियाणा के भविष्य कि मजबूत नींव रखने का काम करेंगे। किसानों की आय कैसे बढ़े ये सुनिश्चित करने का काम करेंगे। शिक्षा का स्तर कैसे बेहतर हो इस पर काम करेंगे। हम दोनों 36 के हैं और हम दोनों अगले 40-50 साल मिलकर किसानों की आवाज उठाते रहेंगे।
हरियाणा में नया इंकलाब खड़ा करें- दुष्यंत चौटाला
इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने कहा, “मैं जानता हूं कि बीजेपी अपने सहयोगियों को कैसे तोड़ती है।” उन्होंने आगे कहा, “जब मैंने इनसे बात कि तो लगा कि इनके दिल में हरियाणा को आगे ले जाने की इच्छा है…मेरा विश्वास है कि हम किसानों की लड़ाई को आगे मजबूती से ले जाएंगे। मैं कहना चाहूंगा कि अभी से कमर कस लें और हरियाणा में नया इंकलाब खड़ा करें।”
1 अक्टूबर को डाले जाएंगे वोट
हरियाणा में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है। इसकी जानकारी चुनाव आयोग ने 16 अगस्त को प्रेंस कॉन्फेंस करके दी थी। आयोग ने बताया था कि हरियाणा में 1 अक्टूबर 2024 को 90 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।
चुनाव आयोग प्रमुख राजीव कुमार ने प्रेंस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी थी कि हरियाणा में कुल 90 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें से 73 सामान्य, एससी-17 और एसटी-0 हैं। हरियाणा में कुल 2.01 करोड़ मतदाता होंगे, जिनमें से 1.06 करोड़ पुरुष, 0.95 करोड़ महिलाएं, 4.52 लाख पहली बार मतदाता और 40.95 लाख युवा मतदाता हैं।