रिपोर्ट- एम एच अंसारी, एडिट- विजय नंदन
झांसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को झांसी दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित 36वें वार्षिक खेलकूद समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री सुबह करीब 11 बजे हेलीकॉप्टर से झांसी पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद उन्होंने पहले भानी देवी गोयल सरस्वती विद्या मंदिर का रुख किया। समारोह में छात्राओं ने बुंदेलखंड की लोक संस्कृति पर आधारित ‘राई नृत्य’ की मनमोहक प्रस्तुति दी, जिसे मुख्यमंत्री योगी ने सराहा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विद्या भारती ने पूरे देश में शिक्षा की अलख जगाई है और मूल्य आधारित शिक्षा प्रणाली को सशक्त बनाया है। उन्होंने झांसी की ऐतिहासिक धरोहरों का जिक्र करते हुए कहा, “यह वही धरती है जहाँ रानी लक्ष्मीबाई के शौर्य को दुनिया सलाम करती है और मेजर ध्यानचंद जैसे महान खिलाड़ी ने जन्म लिया।” सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार खेल और खिलाड़ियों को हरसंभव प्रोत्साहन दे रही है। राज्य में खेलों के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है ताकि युवाओं को आगे बढ़ने के अवसर मिल सकें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराध और अपराधियों पर कार्रवाई लगातार जारी है, और सरकार का लक्ष्य है कि उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाया जाए। खेलकूद समारोह के बाद मुख्यमंत्री ने झांसी में 20 करोड़ की लागत से बने आधुनिक कन्वेंशन सेंटर का लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक भी की। सीएम योगी का यह दौरा झांसी के विकास, शिक्षा और खेलों के क्षेत्र में नई ऊर्जा देने वाला माना जा रहा है।