भोपालः निवेशकों को आमंत्रण देने पहुंचे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जापान में भारतीय दूतावास में इंटरेक्टिव सेशन आन इन्वेस्टमेंट कार्यक्रम में शामिल हुए। बता दें कि आगामी दिनों में ग्लोबल इंवेस्टर समिति का आयोजन होने जा रहा है। जिसके मद्देनजर सीएम मोहन यादव जापान यात्रा पर है। यहां सीएम मोहन यादव निवेशकों को आमंत्रित कर रहे है। वहीं जापान दौरे पर सीएम यादव कई कार्यक्रमों में हिस्सा भी ले रहे है। जापान में भारतीय दूतावास में इंटरेक्टिव सेशन आॅन इन्वेस्टमेंट कार्यक्रम सीएम यादव ने कहा कि जापान का प्राचीनकाल से आधुनिक काल तक बहुत समृद्ध इतिहास रहा है। जापान की उद्यमशीलता को नमन करता हूं। जिसकी बदौलत आज जापान की विश्व के सामने अलग ही पहचान है। जापान गौतम बुद्ध की हजारों साल पुरानी परंपरा के साथ भारत से जुड़ा हुआ है। जो आज विशिष्ट जीवनशैली और औद्योगिक शैली के साथ आर्थिक युक्ति से संपन्नता पाने वाला देश है ।
मध्यप्रदेश से जापान को 92ण्8 मिलीयन डॉलर के उत्पाद का निर्यात
अपने संबोधन में सीएम डॉ यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश के साथ भी जापान के व्यवसायिक दृष्टि से मजबूत संबंध है ।मध्यप्रदेश से आज जापान को एल्युमिनियमए कार्बनिक रसायनए बायलरए मशीनरीए फार्मास्युटिकल उत्पाद समेत कई वस्तुओं का निर्यात किया जा रहा है। 2023.24 में मध्यप्रदेश से जापान को 92ण्8 मिलीयन डॉलर का निर्यात किया गया। साथ ही मध्यप्रदेश में जापान के मैंन्युफैक्चरिंग से जुड़े कई उद्योग संचालित हो रहे हैं ।
तेजी से बढ़ी मध्यप्रदेश की अर्थव्यवस्था
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश की अर्थव्यवस्था एक दशक में तीन गुना बढ़ी है जिसे पांच साल में दोगुना करने का लक्ष्य रखा है। पूंजीगत समेत सरकारी व्यय 19 प्रतिशत तक बढ़ा है जो राज्य की उन्नति का द्योतक है। समग्र रुप से करीब 65 हजार करोड़ का निर्यात किया है।
करोड़ों की लूट का आरोपी गिरफ्तार, उतराखंड,पश्चिम बंगाल समेत बिहार में भी मामले दर्ज…यह भी पढ़े





