भाजपा ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए आज संकल्प पत्र जारी किया। इस दौरान बीजेपी का फोकस राज्य के विकास, युवाओं के रोजगार, स्टूडेंट व महिलाओं पर रहा । लेकिन संकल्प पत्र जारी करने के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने धारा 370 को लेकर बड़ी बात कही । शाह ने कहा कि राज्य से अनुच्छेद 370 अब अतीत हो चुका है, जो कभी लौट कर नहीं आएगा। दूसरी ओर अमित शाह ने 2014 से 2024 तक के समय को जम्मू-कश्मीर के लिए स्वर्णिम काल बताया।
शाह ने कहा कि पहले यहां अलगाववादियों के सामने सरकारें नतमस्तक हुआ करती थीं। बीते 10 साल में यहां शांति रही और विकास हुआ। उन्होंने कहा कि धारा 370 ही वो कड़ी थी जो कश्मीर के अंदर युवाओं को उनके हाथ में पत्थर और हथियार पकड़ाती थी। आज मोदी जी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में विकास के क्षेत्र में बहुत सारे काम हुए हैं।शाह ने फिर दोहराया कि जम्मू-कश्मीर हमेशा से भारत का हिस्सा है और रहेगा।
जहां एक ओर बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में जम्मू-कश्मीर की जनता से कई वादे किए तो वहीं कांग्रेस के साथ ही जम्मू कश्मीर की स्थानीय सरकारें भी शाह के निशाने पर रहीं। अमित शाह ने राहुल गांधी से जम्मू कश्मीर को लेकर दो सवाल भी पूछे।
बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में जम्मू-कश्मीर की जनता से जो वादे किए हैं डालते हैं उन पर एक नजर।
• मां सम्मान योजना लेकर आएंगे
• किसानों को 10 हजार सालाना, 5 लाख रोजगार
• क्षतिग्रस्त मंदिरों का पुनर्निमाण किया जाएगा
• IT हब की स्थापना की जाएगी
• बुजुर्ग, दिव्यांगों की पेंशन बढ़ाई जाएगी
• भूमिहीनों को 5 मरला जमीन दी जाएगी
• महिला स्वयं सहायता समूहों के ऋण माफ किए जाएंगे
• 10वीं क्लास में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को टेबलेट और लैपटॉप
• उज्जवला योजना के लाभार्थियों को हर साल 2 फ्री LPG सिलेंडर
• श्रीनगर में एम्यूजमेंट पार्क, जम्मू में तवी रिवर फ्रंट
• किश्तवाड़ में आयुष हर्बल पार्क, राजौरी बनेगा टूरिज्म स्पॉट
• डल झील का विश्व स्तर पर विकास किया जाएगा
• छात्रों को 10 हजार रुपए कोचिंग फीस दी जाएगी
• घर की एक महिला को 18 हजार रुपए सालाना दिए जाएंगे
• कॉलेज छात्रों का हर साल 3 हजार रुपए यातायात भत्ता
अब जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है। घाटी में सियासी घमासान तेज होता जा रहा है। अब जनता से वादे भी हैं और अपने अपने इरादे भी। आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में 90 सीटें हैं, जिनमें से 47 घाटी में और 43 जम्मू संभाग में हैं। प्रदेश में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन फेज में चुनाव होने हैं। नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे। अब ये देखने वाली बात होगी कि घाटी और वादी की जनता किसे अपना बहुमत देती है।