सिहोरः महाकुंभ में पांच देशों के संत आ रहे है। 144 सालों बाद प्रयागराज में महाकुंभ लगने वाला है। इस महाकुंभ में विभिन्न देशों के संतों का समागम होगा। इस मौके पर सभी देशों के संत मिलकर इस सृष्टि पर काम करेंगे। यह बात स्वदेश न्यूज संवाददाता से चर्चा के दौरान पंंडित प्रदीप मिश्रा ने कही। पंडित प्रदीप मिश्रा ने महाकुंभ को लेकर स्वदेश न्यूज के संवाददाता से खास चर्चा की।

महाकुंभ में पांच देशों के संत आ रहे है
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ प्रारंभ होने जा रहा है महाकुंभ को लेकर सीहोर के अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा से हमारी चर्चा हुई पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया कि 144 सालों बाद ऐसा अवसर आया है प्रयागराज में महाकुंभ लगने वाला है कुंभ को लेकर यूपी सरकार की पूरी तैयारी हो गई 13 जनवरी को पहले स्नान है करोड़ों की संख्या में भक्ति स्नान करने के लिए आएंगे पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया कि वहां स्नान करने से अनेक पुण्य मिलते हैं साथ ही इस कुंभ में पांच देशों के संत आ रहे हैं भारत जापान रूस यूक्रेन और नेपाल के संत इस महाकुंभ में आ रहे हैं एक तरफ रूस और यूक्रेन में युद्ध पिछले तीन सालों से जारी है और महाकुंभ में वहां के संत आ रहे हैं इसको लेकर सीहोर के अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि भारत हमेशा शांति का देश है एकता की मिसाल देता है साधु संतों का एक साथ मिलन होगा तो सभी देश एक साथ मिलकर इस सृष्टि पर काम करेंगे

प्रदीप मिश्रा ने लव जिहाद के मामले पर भी टिप्पणी की
साथी पंडित प्रदीप मिश्रा ने लव जिहाद को लेकर कहा कि हमेशा हिंदू माता बहनों को ध्यान रखना चाहिए कि ऐसे लोगों की बातों में नहीं आना चाहिए ऐसे लोग हमेशा हमसे मीठी.मीठी बात कर कर केवल शारीरिक संबंध बनाते हैं उसके बाद छोड़ देते हैं अक्सर हमने देखा है कि कहीं घटना है हुई है जिसमें कई लड़कियों की लाश फ्रिज एवं अन्य स्थानों पर मिली है ऐसे लोगों से हमेशा सावधान रहना चाहिए
Ram Mandir Anniversary 2025:सीएम योगी ने रामलला के श्रीचरणों में झुकाया शीश..यह भी पढ़े





