IND Vs NZ 1st Test 2nd Day: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले दिन का मैच बारिश में धुल गया था। जिसके बाद आज यानी गुरूवार को मैच में टॉस हुआ, जिसे भारत ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। दूसरे दिन ही भारतीय टीम 46 रनों में सिमट गई। वहीं, खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड टीम का स्कोर 3 विकेट खोकर 180 रन है। इसका मतलब न्यूजीलैंड टीम के पास 134 रनों की बढ़त है और 7 विकेट भी बाकी हैं।
न्यूजीलैंड की पारी
न्यूजीलैंड की ओर से रचिन रवींद्र 22 रन बनाकर नाबाद लौटे और डेरिल मिशेल 14 रन बनाकार नाबाद लौटें। कॉन्वे 105 गेंदों पर 11 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 91 रन बनाकर पवेलियन लौटे। लाथम 15 रन बनाकर आउट हुए। जबकि विल यंग जडेजा की गेंद पर 33 रन बनाकर आउट हुए। भारत के लिए अब तक रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिले हैं।
ऐसी रही भारतीय टीम बैटिंग लाइन
हेनरी और ओरुर्के ने भारत को 46 रन पर ऑलआउट किया जो मेजबान टीम का घरेलू मैदान पर भारत का टेस्ट में सबसे कम स्कोर है। हेनरी ने पहली पारी में पांच विकेट लिए, जबकि ओरुर्के ने चार विकेट झटके। भारत के लिए सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बनाए। उन्होंने 20 रन बनाए। वहीं, भारत के पांच बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके।