BY: Yoganand Shrivastva
इंदौर/उज्जैन: सावन का महीना शुरू होते ही इंदौर से उज्जैन जाने वाले भक्तों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। ऐसे में सड़कों पर ट्रैफिक और ट्रेनों में भीड़ के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर इंदौर से उज्जैन के बीच सावन माह के दौरान विशेष ट्रेन सेवा शुरू करने की मांग की है।
सड़क मार्ग पर निर्माण कार्य से यात्री हो रहे परेशान
इंदौर-उज्जैन मार्ग पर छह लेन निर्माण कार्य के चलते सड़क यात्रा सुगम नहीं रह गई है। सांसद लालवानी ने इस बात पर ज़ोर दिया कि उज्जैन जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या केवल इंदौर से ही नहीं, बल्कि देशभर के अन्य शहरों से भी लगातार बढ़ रही है। इस कारण वैकल्पिक व्यवस्था के तहत विशेष ट्रेन सेवा अति आवश्यक हो गई है। उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर रतलाम रेल मंडल के अधिकारियों से भी बात करेंगे।
इंदौर-दरभंगा सुपरफास्ट ट्रेन की पुरानी मांग फिर से उठी
इंदौर से दरभंगा के बीच सीधी सुपरफास्ट ट्रेन की वर्षों पुरानी मांग एक बार फिर चर्चा में आ गई है। पूर्वोत्तर सांस्कृतिक संस्थान, मध्य प्रदेश के अध्यक्ष ठाकुर जगदीश सिंह ने रेल मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए आग्रह किया कि इंदौर और दरभंगा के बीच सीधा रेल संपर्क स्थापित किया जाए। उन्होंने बताया कि इंदौर में लाखों की संख्या में पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग बसे हुए हैं और उनके लिए यह ट्रेन बेहद उपयोगी सिद्ध होगी।
यह प्रस्तावित सेवा सिर्फ यात्रा सुविधा तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि यह मालवा और मिथिला के बीच सांस्कृतिक एवं आर्थिक रिश्तों को भी मजबूती देगी। संस्थान पहले भी इंदौर से भागलपुर और रांची जैसे शहरों के लिए ट्रेनों की मांग कर चुका है।
इंदौर-सिवनी पेंचवैली एक्सप्रेस का अब नैनपुर तक विस्तार
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इंदौर-सिवनी पेंचवैली एक्सप्रेस को अब नैनपुर तक विस्तार देने का फैसला लिया है। यह विस्तार 14 जुलाई से लागू हो गया है। रेलवे के अनुसार, गाड़ी संख्या 19343 (इंदौर-नैनपुर पेंचवैली एक्सप्रेस) अब इंदौर से रवाना होकर अगली सुबह 6:30 बजे नैनपुर पहुंचेगी। वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 19344 (नैनपुर-इंदौर पेंचवैली एक्सप्रेस) 15 जुलाई से रात 7 बजे नैनपुर से रवाना होगी।
रेलवे पीआरओ खेमराज मीना ने बताया कि नैनपुर स्टेशन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के अंतर्गत आता है और इस रूट के विस्तार से मध्य प्रदेश के यात्रियों को बेहतर रेल सुविधा मिलेगी।