रिपोर्ट: अरविन्द दुबे, अपडेटः योगानंद श्रीवास्तव
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। मईल थाना क्षेत्र के भटौली गांव में एक महिला ने अपने दो प्रेमियों के साथ मिलकर पति की निर्मम हत्या कर दी। महिला का पति उसके अवैध संबंधों में रुकावट बन रहा था, इसी वजह से उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची गई। हत्या के बाद शव को ट्रॉली बैग में भरकर लगभग 35 किलोमीटर दूर तरकुलवा क्षेत्र के एक खेत में फेंक दिया गया।
खेत में मिला ट्रॉली बैग, सनसनी फैल गई
रविवार सुबह तरकुलवा थाना क्षेत्र के पकड़ी छापर पटखौली गांव के रहने वाले जितेंद्र गिरी खेत में गेहूं की कटाई के लिए कंबाइन मशीन लेकर पहुंचे थे। तभी उनकी नजर पास के खेत में रखे एक संदिग्ध ट्रॉली बैग पर पड़ी। शक होने पर उन्होंने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई। उच्चाधिकारियों को सूचना देने के बाद एसपी विक्रांत वीर, एएसपी अरविंद वर्मा और सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी, डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
ट्रॉली बैग से निकली लाश, सिर पर थे वार के निशान
जब ट्रॉली बैग खोला गया तो उसमें एक युवक की लाश मिली, जिसके सिर पर धारदार हथियार से हमले के गहरे निशान थे। मौके से पुलिस को एक विदेशी सिम कार्ड, एक कागज की फोटोकॉपी और एक बारकोड मिला, जिससे मृतक की पहचान मईल थाना क्षेत्र के भटौली गांव निवासी नौशाद अहमद (38) के रूप में हुई।
दुबई से लौटे थे नौशाद, 10 दिन पहले आए थे घर
पुलिस की जांच में सामने आया कि नौशाद दुबई में काम करते थे और हाल ही में 10 दिन पहले ही भारत लौटे थे। जैसे ही पुलिस उनके गांव पहुंची और पत्नी से पूछताछ शुरू की, तो चौंकाने वाले खुलासे हुए।
पत्नी ने प्रेमियों संग मिलकर की हत्या
जांच में पता चला कि नौशाद की पत्नी का दो युवकों से अवैध संबंध था। पति के दुबई से लौटने के बाद वह उनके बीच रुकावट बन गया, जिससे नाराज होकर महिला ने अपने दोनों प्रेमियों के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। तीनों ने मिलकर नौशाद की हत्या की और उसके शव को ट्रॉली बैग में भरकर दूर खेत में फेंक दिया।
पुलिस ने पत्नी को लिया हिरासत में, फरार प्रेमियों की तलाश जारी
पुलिस ने नौशाद की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, उसके दोनों प्रेमी फरार हैं जिनकी तलाश के लिए पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है। एसओजी और अन्य टीमों को जांच में लगाया गया है।
एएसपी अरविंद वर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला अवैध संबंधों के कारण की गई हत्या का है। पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है और जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मैनुअल में भी धमाल! 2025 Porsche 911 GT3 ने तोड़ा रिकॉर्ड..यह भी पढ़े





