हेमंत सोरेन सबसे बड़े आदिवासी हितैषी नेता: मिहिजाम में बोले मंत्री इरफान अंसारी
मिहिजाम के शिलान्यास कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने हेमंत सोरेन को बताया विश्व का सबसे बड़ा आदिवासी हितैषी नेता, रिम्स-2 को लेकर बीजेपी को दी खुली चुनौती।
मिहिजाम बना झारखंड की राजनीति का केंद्र
झारखंड की राजनीति में रविवार को मिहिजाम से एक बड़ा राजनीतिक संदेश सामने आया।
यहां एक शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने खुलकर बयानबाजी की और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की खुलकर तारीफ की।
“हेमंत सोरेन जैसा आदिवासी हितैषी नेता पूरी दुनिया में नहीं”
मंत्री अंसारी ने मंच से कहा:
“पूरे विश्व में हेमंत सोरेन जैसा आदिवासी हितैषी नेता कोई नहीं है। अगर कोई दूसरे नंबर पर आता है, तो वो मैं खुद हूं।”
यह बयान साफ तौर पर आने वाले चुनावी समीकरणों और आदिवासी जनाधार को साधने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।
रिम्स-2 अस्पताल पर BJP को ललकारा
रिम्स-2 अस्पताल को लेकर जारी विवाद पर डॉ. अंसारी ने दो टूक कहा:
- अगर जमीन खतियान 1932 की है, तो अस्पताल नहीं बनेगा।
- लेकिन अगर जमीन सरकारी है और जनसेवा के लिए है, तो कोई ताकत निर्माण नहीं रोक सकती।
- उन्होंने कहा, “मैं न बीजेपी का दफ्तर बना रहा हूं, न आरएसएस का केंद्र।
मैं अस्पताल बना रहा हूं, जिससे आदिवासी और मूलवासी को इलाज, रोजगार और सम्मान मिले।”
BJP पर स्वास्थ्य क्षेत्र में अड़ंगा डालने का आरोप
स्वास्थ्य मंत्री ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला करते हुए कहा:
- विपक्ष सिर्फ राजनीति कर रहा है।
- जबकि उनकी सरकार का उद्देश्य बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना है।
- उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी जनता की भलाई में रोड़ा अटका रही है।