BY: Yoganand Shrivastva
नई दिल्ली, शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी रहा। लगातार तीसरे दिन बाजार ने कमजोर प्रदर्शन किया। बीएसई सेंसेक्स में 689.81 अंकों (0.83%) की गिरावट दर्ज की गई और यह 82,500.47 अंकों पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स 205.40 अंकों (0.81%) की गिरावट के साथ 25,149.85 पर बंद हुआ।
बाजार की शुरुआत भी कमजोरी के साथ हुई थी और दिनभर बिकवाली का दबाव बना रहा, जिसके चलते निवेशकों को नुकसान उठाना पड़ा।
सिर्फ 6 सेंसेक्स कंपनियां हरे निशान में
सेंसेक्स की 30 में से केवल 6 कंपनियों के शेयर बढ़त में रहे, जबकि 23 कंपनियां नुकसान में रहीं और 1 शेयर (अल्ट्राटेक सीमेंट) बिना किसी बदलाव के बंद हुआ।
निफ्टी 50 की बात करें तो इसमें शामिल 50 में से केवल 11 कंपनियां ही हरे निशान में बंद हो सकीं, जबकि बाकी 39 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।
टीसीएस में सबसे बड़ी गिरावट, HUL में सबसे ज्यादा बढ़त
- हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का शेयर 4.65% की तेजी के साथ सबसे ज्यादा लाभ में रहा।
- टीसीएस के शेयरों में 3.46% की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई, जिससे टेक सेक्टर में कमजोरी देखी गई।
हरे निशान में बंद होने वाले प्रमुख शेयर:
- एक्सिस बैंक – 0.79% बढ़त
- सनफार्मा – 0.56%
- एनटीपीसी – 0.37%
- एसबीआई – 0.06%
- आईटीसी – 0.04%
- एटरनल – 0.19%
जिन शेयरों ने भारी नुकसान पहुंचाया:
- महिंद्रा एंड महिंद्रा – 2.75% गिरावट
- भारती एयरटेल – 2.20%
- टाटा मोटर्स – 2.00%
- टाइटन – 1.73%
- एचसीएल टेक – 1.58%
- रिलायंस इंडस्ट्रीज – 1.47%
- बजाज फाइनेंस – 1.46%
- ट्रेंट – 1.40%
- इंफोसिस – 1.35%
- एचडीएफसी बैंक – 1.14%
- बजाज फिनसर्व – 1.11%
- बीईएल – 1.03%
- एलएंडटी – 0.95%
- अडाणी पोर्ट्स – 0.81%
- टाटा स्टील – 0.50%
- मारुति सुजुकी – 0.47%
- एशियन पेंट्स – 0.46%
- पावरग्रिड, टेक महिंद्रा, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक – 0.16% से 0.18% तक की गिरावट
इस सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली। टेक और ऑटो सेक्टर की कंपनियों में विशेष रूप से गिरावट रही। निवेशकों को सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि वैश्विक बाजारों और घरेलू आर्थिक संकेतकों का असर आगामी सत्रों में भी जारी रह सकता है।