रिपोर्ट- विवेक गुप्ता
24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार
गिरिडीह जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में अवैध संबंध के शक को लेकर हुई एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया। घटना सोमवार की है, जहां पति ने पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर इस सनसनीखेज मामले का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
कैसे हुआ वारदात का खुलासा?
पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ (सदर) जितबाहन उरांव के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम में मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
- तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति गोपी दास (26 वर्ष, पिता – राजेन्द्र दास उर्फ लोधा दास, निवासी – योगीटांड़) को दबोच लिया।
- उसके पास से हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार (उस्तरा) और खून से सने कपड़े भी बरामद किए गए।
अवैध संबंध के शक ने ली जान
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी को अपनी पत्नी कंचन देवी पर अवैध संबंध का शक था। इसी शक में उसने सोमवार को पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
हत्या से पहले दर्ज कराई थी गुमशुदगी
जांच में एक चौंकाने वाली बात यह भी सामने आई कि हत्या से पहले आरोपी ने थाना में पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।
- पुलिस ने महिला को सुरक्षित बरामद कर आरोपी को सुपुर्द किया था।
- लेकिन घर लौटते समय उसने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी।
आरोपी जेल भेजा गया
फिलहाल पुलिस ने आरोपी गोपी दास को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह पूरा मामला अवैध संबंध के शक से जुड़ा है, जिसने एक मासूम जिंदगी को खत्म कर दिया और पूरे इलाके को दहला दिया।





