Mohit Jain
आगरा में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और कमला नगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर ‘पुष्पा’ मूवी स्टाइल में छिपाई गई 10 किलो चरस बरामद की है। तस्करों ने चरस के 20 पैकेट अर्टिगा कार के दरवाजों के अंदर बने सीक्रेट बॉक्स में छुपा रखे थे। बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
टीम ने कार में सवार दो तस्करों बलवीर सिंह (संगरूर, पंजाब) और धर्मवीर राणा (कुल्लू, हिमाचल) को गिरफ्तार किया है। दोनों पहले भी ड्रग तस्करी में पकड़े जा चुके हैं और 7 साल तिहाड़ जेल में सजा काट चुके हैं।
कैसे पकड़ी गई कार – हाईवे पर घेराबंदी में अर्टिगा कार रोकी गई

DCP सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आगरा होते हुए फिरोजाबाद में चरस की सप्लाई पहुंचाई जा रही है। इसके बाद ANTF और कमला नगर पुलिस ने गुरुवार रात हाईवे पर घेराबंदी की।
रात 9:30 बजे एक पंजाब नंबर की अर्टिगा कार संदिग्ध हालत में आती दिखी। रोकने पर उसमें दो लोग मिले। पूछताछ में पहले उन्होंने खुद को “फिरोजाबाद जा रहे हैं” बताया, लेकिन सख्त पूछताछ में तस्करी की बात कबूल कर ली।
‘पुष्पा’ स्टाइल में कार में बना रखा था गुप्त स्टोर
जांच में पता चला कि तस्करों ने कार के पिछले दोनों दरवाजों के अंदर सीक्रेट बॉक्स बनाकर चरस छुपाई थी।
- एक दरवाजे में 12 पैकेट
- दूसरे में 8 पैकेट
कुल 10 किलो चरस बरामद की गई। बाहर से देखने पर यह बिल्कुल भी नहीं पता चलता था कि दरवाजे के अंदर नशीले पदार्थ छिपाए गए हैं।

कुल्लू से लाए थे माल, फिरोजाबाद में देनी थी डिलीवरी
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चरस कुल्लू के एक सप्लायर से ली गई थी और इसकी डिलीवरी फिरोजाबाद के रहने वाले इंदर को देनी थी। तस्कर देर रात तक चलने वाली होटल-पार्टियों में ड्रग सप्लाई करने वाले नेटवर्क से जुड़े हैं। पुलिस अब पूरे सिंडिकेट की जांच कर रही है।
एक्शन में पुलिस टीम – ANTF और कमला नगर थाना की संयुक्त सफलता
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी योगेश कुमार, हरवेंद्र मिश्रा और उपनिरीक्षक सुमित कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। दोनों तस्करों के खिलाफ NDPS Act में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।





