50 डायवर्ट, यात्रियों को भारी परेशानी
नई दिल्ली। शुक्रवार देर शाम दिल्ली-एनसीआर में आई तेज धूलभरी आंधी ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हड़कंप मचा दिया। खराब मौसम के चलते फ्लाइट ऑपरेशन्स बुरी तरह प्रभावित हुए, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।
एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार रात से शनिवार सुबह 7 बजे तक 205 से अधिक उड़ानें निर्धारित समय से लेट हो गईं, जबकि 50 से अधिक फ्लाइट्स का रूट डायवर्ट करना पड़ा। अधिकांश उड़ानों में औसतन एक घंटे की देरी देखी गई।
इस अचानक आई स्थिति के चलते एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में यात्री फंसे रह गए। लोग घंटों तक इंतजार करते नजर आए और चेकिंग प्रक्रिया में भी बार-बार की गई पूछताछ ने यात्रियों को और परेशान किया। कई यात्रियों को रात एयरपोर्ट पर ही बितानी पड़ी।
मौसम की इस अनिश्चितता को देखते हुए एयर इंडिया और इंडिगो जैसी प्रमुख एयरलाइनों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यात्रियों को अलर्ट करते हुए जरूरी एडवाइजरी जारी की।
दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन ने बयान जारी कर कहा, “खराब मौसम की वजह से कुछ उड़ानों पर असर पड़ा है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी संबंधित एयरलाइनों से उड़ानों की स्थिति की जानकारी प्राप्त करें। हमें हुई असुविधा के लिए खेद है।”
मौसम विभाग के अनुसार, यह धूलभरी आंधी पश्चिमी विक्षोभ के चलते आई थी, और इसके असर से दिल्ली-एनसीआर के मौसम में अगले कुछ दिन और बदलाव हो सकते हैं।