BY: MOHIT JAIN
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मंगलवार को भारी बारिश ने हालात बिगाड़ दिए। तेज बारिश के चलते तमसा नदी उफान पर आ गई और प्रसिद्ध टपकेश्वर महादेव मंदिर का पूरा परिसर जलमग्न हो गया। मंदिर में पानी घुसने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए।
पुजारी का बयान: “सुबह 5 बजे से बढ़ने लगा पानी”
मंदिर के पुजारी आचार्य बिपिन जोशी ने बताया कि सुबह करीब 5 बजे से ही नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा था। धीरे-धीरे पानी पूरे मंदिर परिसर में भर गया। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि मंदिर का गर्भगृह सुरक्षित है और भगवान शिव की मूर्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
पुजारी ने लोगों से अपील की कि इस समय नदियों और घाटों के आसपास जाने से बचें, क्योंकि हालात किसी भी समय गंभीर हो सकते हैं।
#WATCH | Uttarakhand | Tamsa river in spate and Tapkeshwar Mahadev temple inundated as heavy rainfall lashes Dehradun.
— ANI (@ANI) September 16, 2025
Temple priest Acharya Bipin Joshi says, "The river started flowing heavily since 5 AM, the entire temple premises were submerged… This kind of situation had… pic.twitter.com/4E6PhKBM6K
बादल फटने से नुकसान
स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, भारी बारिश और बादल फटने की वजह से आसपास के इलाकों में कई मकान और दुकानें बह गईं। कई जगहों पर सड़कें और पुल क्षतिग्रस्त होने की खबरें भी सामने आ रही हैं। ग्रामीण इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
- देहरादून, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत और नैनीताल जिलों में आज गर्जन के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।
- चमोली और उधम सिंह नगर सहित कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने का खतरा बना हुआ है।
- देहरादून में दिन का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
लोगों को चेतावनी
प्रशासन ने साफ चेतावनी दी है कि लोग नदियों और नालों के किनारे जाने से बचें। कई जगहों पर अचानक पानी का बहाव तेज हो सकता है। टपकेश्वर महादेव मंदिर के आसपास सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है और लगातार हालात पर नजर रखी जा रही है।