रिपोर्टर: संजय सिंह सेंगर
BY- ISA AHMAD
खैरागढ़ जिसे अक्सर वीआईपी विधानसभा कहा जाता है, वहां का मुख्य हाइवे सड़क इस समय मौत का जाल बन गया है। मंत्री, सांसद और विधायक का यहां नियमित आना-जाना लगा रहता है, लेकिन सड़क की दुर्दशा की सुध किसी ने नहीं ली। जगह-जगह बने गड्ढे अब लोगों की जान पर भारी पड़ रहे हैं।
गड्ढे बने हादसों का कारण
दोपहर लगभग 1 बजे शराब के नशे में एक वाहन चालक ने गड्ढे से बचने की कोशिश कर रहे बाइक सवार को ठोकर मार दी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके पैर की एड़ी के ऊपर की हड्डी बाहर निकल गई। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस टीम ने तत्काल घायल को अस्पताल पहुंचाया और हालत गंभीर होने पर उसे राजनांदगांव पेंड्री हॉस्पिटल रेफर किया गया।
शाम होते ही बढ़ा खतरा
सड़क पर लाइट की व्यवस्था नहीं होने के कारण शाम से रात तक कई यात्री गड्ढे में गिरकर चोटिल हो गए। एक अन्य बाइक सवार का हाथ टूट गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले महीने ही उन्होंने खुद ईंट-बजरी डालकर गड्ढा भरने की कोशिश की थी, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।
PWD की बेरुखी
पीडब्ल्यूडी की लापरवाही पर लोगों में गुस्सा है। जब इस गड्ढे की शिकायत विभागीय अधिकारियों से की गई तो उनका जवाब और भी हैरान करने वाला था। उन्होंने कहा— “एक गड्ढे से किसी की मौत थोड़ी न हो जाएगी।” इस बयान से स्थानीय लोग और अधिक आक्रोशित हो गए हैं।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
थाना प्रभारी अनिल शर्मा को जब इस खतरनाक गड्ढे के बारे में बताया गया तो उन्होंने तुरंत बेरिकेड लगाने का आदेश दिया। स्थानीय निवासियों ने रावण भाठा से बेरिकेड लाकर सड़क पर लगाया, ताकि बड़ी घटना होने से बचा जा सके।
लोगों में आक्रोश, सड़क जाम की चेतावनी
लगातार हो रहे हादसों और प्रशासन की चुप्पी से मोहल्लेवासी बेहद नाराज हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सड़क की मरम्मत नहीं की गई तो वे हाइवे जाम करने पर मजबूर होंगे।
अब देखना यह है कि क्या सोया हुआ प्रशासन जागेगा और इस मौत के गड्ढे को भरकर लोगों को राहत दिलाएगा या फिर हादसों की यह कड़ी यूं ही जारी रहेगी।