महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम को आए चार दिन हो चुके है, लेकिन सीएम के चेहरे को लेकर चर्चा अब भी जारी है। इस बार सीएम बीजेपी से होगा, शिवसेना से होगा या फिर पवार गुट से होगा, इसको लेकर पेंच फंसा हुआ है। इसी खींचतान के बीच कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे का बयान सामने आया है। एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा कि, ‘मैंने खुदको कभी सीएम नहीं समझा, मैंने हमेशा आम आदमी बनकर काम किया है, मैंने हमेशा राज्य की बेहतरी के लिए काम किया, महाराष्ट्र की लाडली बहनों का मैं लाडला भाई हूं’।
सीएम शिंदे ने आगे बताया कि, ‘मैंने पीएम मोदी को फोन करके कहा था कि, हमारे बीच कोई अड़चन नहीं है, आप जो फैसला लेंगे वो हमें मंज़ूर होगा। एकनाथ शिंदे ने आगे कहा कि, पीएम मोदी जो भी निर्णय लेंगे वो शिवसेना को मंजूर होगा, महायुती मज़बूत है, और हम सब मिलकर काम करने के लिए तैयार है’।
शिंदे, फडणवीस और पवार दिल्ली तलब
सीएम कौन होगा इसको लेकर लगातार मंथन जारी है। इसी बीच बीजेपी हाईकमान ने प्रफुल्ल पटेल, अजीत पवार, फडणवीस और एकनाथ शिंदे को दिल्ली तलब किया है। दिल्ली में महाराष्ट्र सीएम को लेकर चर्चा की जा सकती है। इस बैठक में राज्य के मौजूदा हालात और आगामी रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
कब होगा सीएम का ऐलान
माना जा रहा है कि, बीजेपी फिलहाल सीएम के चेहरे को लेकर जल्दबाज़ी नहीं करेगी। गठबंधन के सभी दलों के साथ विचार विमर्श किए जाएंगे, और सभी दलों के बीच संतुलन बनाया जाएगा। मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर गठबंधन में खींचतान देखने को मिलती है, इसलिए हो सकता है. पहले मंत्रालयों को लेकर पोर्टफोलियो फाइनल किए जाए और उसके बाद सीएम का चेहरा घोषित किया जाए।