बिजनौर में अजीबोगरीब मामला सामने आया जहाँ एक मुस्लिम युवक अपना धर्म छिपा कर हिन्दू महिला के साथ काफी दिनों से रह रहा था। जैसे ही महिला को पता लगा कि ये हिन्दू नही मुस्लिम है तो महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की महिला का आरोप है कि हिन्दू बनकर रह रहे मुस्लिम युवक ने उसके और उसकी बेटी के साथ भी छेड़छाड़ की। यही नहीं युवक ने महिला को धमकाया भी। महिला आरोपों के आधार मुस्लिम युवक के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की और कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, पूरा मामला बिजनौर के मौहल्ला खत्रियान का है। जहां, एक हिन्दू विधवा महिला के साथ काफी समय से शादाब नामक युवक संजीव बनकर रह रहा था। और तो और शादाब ने एक फर्जी आधार कार्ड भी संजीव नाम से बनवा रखा था। महिला को शक हुआ तो पता लगा कि ये हिन्दू नही मुस्लिम है महिला का आरोप है, इस युवक ने उसके और उसकी बेटी के साथ भी गलत इरादे से छेड़छाड़ की। महिला ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना पर पहुची पुलिस ने आरोपी शादाब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आरोपी युवक ने पूछताछ में काबूली फर्जीवाड़ा की बात
पुलिस ने युवक से पूछताछ की, जिसमें उसने धर्म बदलकर रहने की बात को काबूल ली है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कहा कि मैं पिछले 1 साल से इस महिला के साथ हूं। 6 महीने से इसी घर में हम दोनों साथ रह रहे हैं। मेरे मुस्लिम होने की बात उसे पता थी, वह अब झूठ बोल रही है। आरोपी का कहना है कि यहां मुस्लिम युवकों को किराए से कमरे नहीं मिलते इसीलिए आईडी कार्ड संजीव नाम से बनवाया।