बिग बॉस 18 को शुरू हुए 1 हफ्ता हो चुका है। अब सभी कंटेस्टेंट एक दूसरे को टक्कर दे रहे हैं। बिग बॉस को कुछ लोग दुनिया का मोस्ट कंट्रोवर्सिअल शो कहते हैं। एक बार फिर बिग बॉस में लड़ाई – झगड़े और बहसबाजी तेज हो गई है। सोशल मीडिया में मेकर्स ने आने वाले एपिसोड़ का प्रोमों जारी किया जिसमें रजत दलाल के निशाने पर नया कंटेस्टेंट आया है।
चाहत पांडे को रजत ने कही भूत उतारने की बात
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के प्रोमो में देखने को मिला की रजत दलाल (Rajat Dalal) कहते हैं कि चाहत को कोई कुछ नहीं कह सकता, एक ही चीज को 15 बार बोलती है। अकड़ होती है बहुत अच्छी बात है इस चक्कर में मैं आपके साथ उल्टा नहीं कर सकता। यह सुन चाहत जवाब देती है कि रजत आप मेरा टॉपिक छोड़ो आप करना चाहते हैं कुछ लेकिन आप टेलीविजन पर हैं। बस फिर यह बहस बाजी झगड़े में तब्दील हो जाती है और रजत चाहत पांडे (Chahat Pandey) को कहते हैं कि तू मारकर देख अभी भूत उतार दूंगा। अब रजत का नया निशाना चाहत पांडे बन गई है।
मल्लिका शेरावत ने किया सलमान का किस
इस वीकेंड के वार में मल्लिका शेरावत सलमान खान के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं। इस शो में मल्लिका ने सलमान खान को ‘मोस्ट एलिजिबल बैचलर’ बताया। मल्लिका ने कहा कि आप मेरी आंखों में देखिए न सलमान, आग लग जाएगी। आप मेरी आंखों में, आप मेरे दिल में हो’। इस बात को सुनकर सलमान भी मुस्कुराने लगते हैं। मल्लिका ने सलमान के साथ डांस भी किया और उनके गाल पर किस भी किया। इससे सलमान शर्म से लाल हो जाते हैं।
वीकएंड का वार बना और भी खास
‘बिग बॉस 18’ के पहले वीकेंड का वार में राजकुमार राव, मल्लिका शेरावत और तृप्ति डिमरी के साथ-साथ लाफ्टर शेफ्स से सुदेश लहरी, भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक भी नजर आए। बिग बॉस 18 में ‘विक्की का वो वाला वीडियो’ के सितारे अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे।