BY: Yoganand Shrivasatva
भोपाल: मिसरोद थाना क्षेत्र में शनिवार रात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पेसिफिक ब्लू रहवासी सोसायटी में तीन ब्लॉकों के पांच फ्लैटों के ताले तोड़कर चोर सोने-चांदी के जेवर और नकदी लेकर फरार हो गए। पूरी घटना सोसायटी में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिसमें 3 से 4 संदिग्ध युवक चोरी करते नजर आ रहे हैं।
ऐसे दी वारदात को अंजाम
पुलिस के अनुसार, चोर कॉलोनी की दीवार पर लगे सुरक्षा तारों को काटकर अंदर दाखिल हुए। संभावना जताई जा रही है कि उन्होंने पहले इलाके की रैकी की थी। सीसीटीवी फुटेज में चोरों को रात करीब 2:10 बजे कॉलोनी में घुसते हुए देखा गया है।फरियादी राकेश कटारे (45), निवासी इंडस टाउन फेस-3, जो सोसायटी में मेंटेनेंस का कार्य देखते हैं, ने पुलिस को बताया कि सोसायटी अध्यक्ष राकेश तिवारी ने उन्हें फोन कर जानकारी दी कि दीवार के पास तार कटे हुए हैं। जब उन्होंने फुटेज जांचे तो संदिग्ध युवक चोरी करते दिखाई दिए।
किन फ्लैटों में हुई चोरी
मौके पर जांच करने पर पाया गया कि बी-02, बी-03 और सी-3 ब्लॉक के कई फ्लैटों के ताले टूटे हुए थे और अंदर का सामान बिखरा पड़ा था।
चोरी से प्रभावित फ्लैटों की सूची –
- बी-02 ब्लॉक का फ्लैट नंबर 103 (अरविंद कुमार गुप्ता)
- बी-03 ब्लॉक का फ्लैट नंबर 104 (विकास खरे)
- सी-3 ब्लॉक के फ्लैट नंबर 201 (नीरज मीना), 202 (अनुमेहा जैन) और 303 (राघवेंद्र पांडे)
त्योहार के मौके पर खाली थे घर
फरियादी और अन्य रहवासियों के अनुसार, दीपावली के अवसर पर अधिकांश लोग अपने गांव गए हुए थे, जिसका फायदा चोरों ने उठाया। अरविंद गुप्ता और विकास खरे ने बताया कि उनके घरों से सोने-चांदी के जेवर और नकदी गायब हैं, जबकि बाकी फ्लैटों में केवल सामान अस्त-व्यस्त मिला।
पुलिस जांच जारी
फिलहाल मिसरोद थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। चोरी गए सामान की सटीक कीमत का आकलन अभी किया जा रहा है।
पुलिस ने कहा है कि फुटेज में दिख रहे संदिग्ध युवकों की पहचान जल्द की जाएगी और मामले का जल्द खुलासा करने का प्रयास किया जा रहा है।





