बेमेतरा में पीएम आवास योजना में ट्रांसफार्मर बना बाधा
बेमेतरा के बदनारा गांव में पीएम आवास योजना के हितग्राही की जमीन पर ट्रांसफार्मर लगा, बिजली विभाग ट्रांसफार्मर हटाने के लिए 3.20 लाख का एस्टीमेट मांग रहा है।
मामला कहाँ का है?
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के नवागढ़ जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बदनारा में प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ा एक परेशान करने वाला मामला सामने आया है।
पीएम आवास के सामने लगा ट्रांसफार्मर
गांव के एक हितग्राही को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान निर्माण की स्वीकृति मिली। लेकिन जैसे ही उसने निर्माण कार्य शुरू करना चाहा, उसके सामने बिजली विभाग द्वारा लगाए गए ट्रांसफार्मर ने मुश्किल खड़ी कर दी। यह ट्रांसफार्मर सीधे उस जमीन पर लगा है, जहां उसे घर बनाना है।
बिजली विभाग ने मांगा ₹3.20 लाख का एस्टीमेट
हितग्राही ने जब विभाग से ट्रांसफार्मर हटाने का अनुरोध किया, तो बिजली विभाग की ओर से 3 लाख 20 हजार रुपये का एस्टीमेट थमा दिया गया। साफ तौर पर कहा गया कि जब तक यह राशि जमा नहीं होगी, तब तक ट्रांसफार्मर अपनी जगह से नहीं हटेगा।
हितग्राही की व्यथा: “मिला 1.20 लाख, कहां से लाऊं 3.20 लाख?”
हितग्राही का कहना है:
“शासन की ओर से मुझे केवल ₹1.20 लाख मिले हैं घर बनाने के लिए, तो मैं इतने बड़े अमाउंट की व्यवस्था कैसे करूं? क्या सरकार की योजनाओं में ऐसे ही रुकावटें आती रहेंगी?”
क्या कहता है प्रशासन?
इस मामले में अब तक प्रशासन की ओर से कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। हालांकि, पीएम आवास योजना का उद्देश्य गरीबों को आवास देना है, लेकिन बेमेतरा जैसे मामलों में यह लक्ष्य बाधित होता नजर आ रहा है।