जनसमस्याओं के निराकरण को बताया प्राथमिकता
रिपोर्टर – सुनील कुमार ठाकुर
बलरामपुर जिले में सुशासन तिहार के सफल आयोजन को लेकर आज कलेक्ट्रेट सभागार में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इस दौरान कलेक्टर ने सुशासन तिहार के तीनों चरणों की जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में निवासरत नागरिकों को बुनियादी सुविधाओं से जोड़ने तथा जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है।
कलेक्टर ने बताया कि सुशासन तिहार का पहला चरण अब संपन्न हो चुका है। इस चरण के तहत जनता से प्राप्त शिकायतों और मांगों को संकलित किया गया। उन्होंने बताया कि इस चरण में कुल 2,170 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 436 मामलों का तत्काल निराकरण कर दिया गया है। वहीं, कुल 1,06,058 मांग आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 25,517 का निराकरण किया जा चुका है, जो कि कुल प्राप्त आवेदनों का 25 प्रतिशत है। शेष मामलों को ऑनलाइन दर्ज किया गया है, जिनका शीघ्र ही गंभीरता से परीक्षण कर निराकरण कराया जाएगा।
दूसरे चरण की तैयारी के संबंध में जानकारी देते हुए कलेक्टर ने बताया कि अब जल्द ही समाधान शिविरों की शुरुआत होगी। इन शिविरों में वे लोग आवेदन कर सकेंगे, जो अब तक सड़क, बिजली, पानी, राशन कार्ड, आधार कार्ड, वन भूमि पट्टा और प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी योजनाओं का लाभ नहीं ले सके हैं। संबंधित विभाग इन आवेदनों की तत्काल जांच कर निराकरण करेंगे।
कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि प्रशासन का उद्देश्य जनता की समस्याओं का तेज, पारदर्शी और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे सुशासन तिहार में सक्रिय रूप से भाग लें और अपने अधिकारों तथा योजनाओं का लाभ उठाएं।
यह प्रेस कॉन्फ्रेंस सुशासन को धरातल पर उतारने की दिशा में बलरामपुर प्रशासन की सकारात्मक और प्रतिबद्ध पहल को दर्शाती है, जो जनहित को केंद्र में रखकर कार्य कर रही है।