Mohit Jain
इंदौर के होलकर स्टेडियम में शनिवार को वुमंस वर्ल्ड कप का पांचवां और आखिरी मैच खेला जाएगा। यह वर्ल्ड कप सीरीज का 26वां मैच है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका आमने-सामने होंगी। मैच दोपहर 3 बजे शुरू होगा।
सेमीफाइनल की तस्वीर तय करेगा यह मैच

इस मैच के परिणाम से शीर्ष पर रहने वाली टीम का सेमीफाइनल में चौथे स्थान पर रहने वाली टीम से सामना तय होगा। भारत फिलहाल चौथे पायदान पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर मौजूद है। इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया अंक तालिका में भारत से आगे हैं। इंग्लैंड 9 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है और उसका सामना अंतिम मैच में न्यूजीलैंड से होगा।
दक्षिण अफ्रीका का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। अगर इंग्लैंड न्यूजीलैंड को हराने में सफल होती है, तो उसके 11 अंक हो जाएंगे। वहीं अगर दक्षिण अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया से हार मिलती है, तो वह 10 अंक लेकर तीसरे स्थान पर पहुँच जाएगी।

स्टेडियम में यातायात नियंत्रण
यातायात पुलिस ने स्टेडियम के आसपास पास वाले वाहनों के लिए डायवर्शन प्लान जारी किया है। स्टेडियम की तरफ केवल पास वाले वाहन ही प्रवेश कर पाएंगे। विवेकानंद स्कूल और बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स में पार्किंग पास वाले वाहनों के लिए खोली गई है। स्टेडियम के अंदर और अभय प्रशाल में पार्किंग का प्रवेश लैंटर्न चौराहे से होगा।
लैंटर्न तरफ से आने वाले दर्शक पैदल स्टेडियम की ओर जा सकते हैं। सभी डायवर्शन प्वाइंट पर यातायात पुलिस मौजूद रहेगी, ताकि यातायात सुचारू रूप से चले और दर्शक आसानी से मैच का आनंद ले सकें।





