रिपोर्टर – दिनेश गुप्ता
पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
अंबिकापुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक के खाते में अचानक 1 करोड़ 80 लाख रुपये ट्रांसफर हो गए। हैरानी की बात यह रही कि खाता धारक को इस बड़े लेन-देन की कोई जानकारी नहीं थी। यह मामला अब गंभीर वित्तीय अनियमितता और साइबर फ्रॉड की आशंका को जन्म दे रहा है।
घटना अंबिकापुर शहर के गांधीनगर क्षेत्र की है, जहां रहने वाले प्रार्थी वैभव सूर्यवंशी ने गांधीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वैभव का खाता IDBI बैंक में संचालित हो रहा है। युवक ने बताया कि उसके खाते में अचानक 1.80 करोड़ रुपये जमा हो गए, जिसकी न तो उसने कोई अपेक्षा की थी और न ही कोई लेन-देन किया था।
इस संदर्भ में सरगुजा के एडिशनल एसपी ने जानकारी दी कि युवक द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है। प्रारंभिक जांच में मामला म्यूल अकाउंट (जिसे साइबर अपराधी अवैध रूप से पैसों की ट्रांजैक्शन के लिए उपयोग करते हैं) या फर्जी अकाउंट से पैसे ट्रांसफर किए जाने का हो सकता है। गांधीनगर पुलिस थाना में इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।
पुलिस बैंक खाते की लेन-देन विवरण, पैसे के स्रोत और गंतव्य की जांच कर रही है। साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि कहीं यह खाता किसी साइबर ठगी के जाल में तो नहीं फंसा है।