रिपोर्टरः सरताज हुसैन
फर्रुखाबाद – जिले में एक कथित लव जिहाद का मामला सामने आया है, जिसने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया है। आरोप है कि लखनऊ की एक हिंदू युवती को बहला-फुसलाकर फर्रुखाबाद लाया गया, जहां उसका धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम युवक से कोर्ट मैरिज कराई गई।
मामले के अनुसार, लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र स्थित राजाराम टोला की निवासी युवती को मोहम्मद रेहान, जो फर्रुखाबाद के मऊदरबाजा इलाके का निवासी है, अपने साथ फर्रुखाबाद ले आया। यहां फतेहगढ़ स्थित न्यायालय में दोनों ने विवाह पंजीकरण कराया।
शादी की सूचना हिंदू महासभा और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को मिलते ही वे मौके पर पहुंच गए। कोर्ट से बाहर निकलते ही उन्होंने मोहम्मद रेहान को रोक लिया और कथित रूप से उसकी पिटाई शुरू कर दी। देखते ही देखते सड़क पर भीड़ जमा हो गई और दोनों ओर लंबा जाम लग गया। राह चलते कई लोगों ने भी युवक को मारने की कोशिश की, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए फतेहगढ़ पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की।
हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा ने इसे ‘लव जिहाद’ करार देते हुए युवक पर कानूनी कार्रवाई की मांग की। उनके साथ कई हिंदू संगठन के सदस्य कोतवाली परिसर में धरने पर बैठ गए।
मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह ने बताया कि युवती के परिजनों द्वारा काकोरी थाने में पहले ही गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मामले की अग्रिम जांच लखनऊ की काकोरी पुलिस करेगी।
पुलिस ने युवती के परिवार को सूचित कर दिया है और जल्द ही उसे परिजनों को सौंपे जाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
वनवासी मजदूर भाई-बहनों की सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा : CM डॉ. यादव…यह भी पढ़े