Mohit Jain
Agra: आगरा किला क्षेत्र के पास स्थित बिजलीघर चौराहा लंबे समय से स्थायी ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझ रहा है। यहां अवैध रूप से खड़े ऑटो और ई-रिक्शा पूरे दिन सड़क घेरकर खड़े रहते हैं, जिससे यातायात लगातार बाधित रहता है। यही स्थिति आगरा किला के ठीक सामने भी देखने को मिलती है, जहां जाम आम बात बन चुका है।
व्यस्त चौराहा, लेकिन अव्यवस्था हावी
बिजलीघर चौराहा शहर के सबसे व्यस्त चौराहों में शामिल है। इसी मार्ग से आगरा किला, सदर, रावतपाड़ा और पुराने शहर की ओर जाने वाला ट्रैफिक गुजरता है। बावजूद इसके ऑटो और ई-रिक्शा चालक सवारी भरने के लिए सड़क पर ही कतार लगाकर वाहन खड़े कर देते हैं। इससे सड़क संकरी हो जाती है और दिनभर वाहनों की आवाजाही धीमी बनी रहती है।
पर्यटक और स्थानीय लोग सबसे ज्यादा परेशान
आगरा किला जैसे विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल के पास जाम की स्थिति से देश-विदेश से आने वाले पर्यटक भी परेशान होते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार एंबुलेंस और अन्य आपात सेवाओं को भी रास्ता नहीं मिल पाता, जिससे स्थिति और गंभीर हो जाती है।
मनमर्जी से चल रहे ऑटो, बढ़ता खतरा
स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि ऑटो चालक बीच सड़क पर वाहन खड़े कर देते हैं, अचानक यू-टर्न लेते हैं और बिना संकेत के रुक जाते हैं। कई बार आपसी विवाद भी हो जाता है, जिससे ट्रैफिक पूरी तरह ठप हो जाता है। पैदल यात्रियों को वाहनों के बीच से निकलना पड़ता है, जो हादसे को न्योता देता है।
कार्रवाई होती है, लेकिन स्थायी समाधान नहीं
लोगों का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस कभी-कभार चालान और हटाने की कार्रवाई जरूर करती है, लेकिन नियमित निगरानी न होने के कारण कुछ ही समय में हालात फिर पहले जैसे हो जाते हैं।
लोगों की मांग
स्थानीय निवासियों और व्यापारियों की मांग है कि बिजलीघर चौराहे और आगरा किला क्षेत्र में ऑटो और ई-रिक्शा के लिए अलग स्टैंड निर्धारित किए जाएं। साथ ही नो-पार्किंग नियमों को सख्ती से लागू किया जाए, ताकि रोज़ाना लगने वाले जाम से लोगों और पर्यटकों को राहत मिल सके।





