सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
स्थान: आगरा | रिपोर्ट: फरहान खान
आगरा से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां शहर के बीचों-बीच स्थित समय हॉस्पिटल में शुक्रवार देर रात अज्ञात नकाबपोशों ने जमकर तांडव मचाया। लाठी, डंडे और लोहे की रॉड से लैस करीब 10 से 15 हमलावरों ने हॉस्पिटल परिसर में घुसकर भारी तोड़फोड़ की और स्टाफ के साथ मारपीट भी की।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह बवाल एक मामूली सी बात पर शुरू हुआ था। गाड़ी पार्किंग को लेकर कुछ लोगों का स्टाफ से विवाद हो गया। स्टाफ ने जब उन्हें मना किया तो उन्होंने पहले सड़क पर ही बदसलूकी और मारपीट शुरू कर दी। जब पुलिस को इसकी सूचना दी गई, तो कुछ ही देर में नकाबपोश युवक लौटे और सीधे हॉस्पिटल को निशाना बना डाला।
हमले से हॉस्पिटल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्टाफ और तीमारदारों में डर का माहौल फैल गया। हमलावरों ने न सिर्फ अस्पताल की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, बल्कि कुछ कीमती सामान भी लेकर भागने का आरोप है। हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है, जिसे अब पुलिस ने जांच के लिए कब्जे में ले लिया है।
हॉस्पिटल प्रबंधन की शिकायत पर केस दर्ज
समय हॉस्पिटल प्रबंधन ने घटना के बाद स्थानीय थाना एत्माद्दौला में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर में लूटपाट, तोड़फोड़ और जानलेवा हमले का आरोप लगाया गया है।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से हमलावरों की पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था
शहर के एक व्यस्त इलाके में स्थित हॉस्पिटल में इस तरह की घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली और शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों और मरीजों के परिजनों में भय का माहौल है। हॉस्पिटल प्रशासन ने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।