Mohit Jain
उप्र विधान परिषद की प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था संबंधी जांच समिति की समीक्षा बैठक आगरा में सर्किट हाउस में आयोजित हुई। सभापति अंगद कुमार ने एक महीने में सभी स्कूलों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन शिफ्टिंग का काम पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही डीवीवीएनएल को शिकायतों का टॉरेंट की तरह त्वरित निस्तारण करने के लिए कहा गया।
बैठक में उपस्थित अधिकारी और समीक्षा
बैठक में समिति के सदस्य मानवेन्द्र प्रताप सिंह, सत्यपाल सिंह सैनी, विजय शिवहरे, आकाश अग्रवाल और आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी के अधिकारी मौजूद रहे। विद्युत आपूर्ति, रखरखाव और प्रबंधन प्रणाली की जानकारी प्राप्त की गई। समिति ने निर्देश दिया कि शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में रोस्टर के अनुसार ही बिजली कटौती की जाए।

विद्युत कनेक्शन और ट्रांसफार्मर स्थिति
बैठक में बताया गया कि आगरा में 450,716 उपभोक्ता हैं। शहरी क्षेत्र में औसतन 24 घंटे, तहसील स्तर पर 21.30 घंटे और ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। कुल 54,437 ट्रांसफार्मर स्थापित हैं। बार-बार खराब होने वाले क्षेत्रों में उच्चीकृत क्षमता के ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं।
लाइन शिफ्टिंग और अन्य निर्देश
आगरा में 93, फिरोजाबाद में 80 और मैनपुरी में 36 स्कूलों के लिए लाइन शिफ्टिंग का धनराशि निर्गत की जा चुकी है। सभापति ने छह माह में मीटर रीडरों के कार्यक्षेत्र बदलने के निर्देश भी दिए।
सम्मान समारोह
बैठक में डीएम आगरा, डीएम मैनपुरी और सहायक पुलिस आयुक्त रामबदन सिंह ने सभापति अंगद कुमार को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।





