BY: Yoganand Shrivastva
मुंबई: मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शहर में बम धमकी देने के मामले का पर्दाफाश करते हुए 50 वर्षीय आश्विन कुमार सुप्रा को नोएडा से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने व्हाट्सएप के जरिए मुंबई पुलिस को 400 किलो RDX से हमले की झूठी धमकी दी थी।
पुलिस के मुताबिक, सुप्रा मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और पिछले पांच साल से ज्योतिषी और वास्तु सलाहकार के तौर पर काम कर रहा था। उसने नोएडा से एक मोबाइल और सिम कार्ड का इस्तेमाल कर यह धमकी भेजी। संदेश में दावा किया गया था कि लश्कर-ए-जिहादी के 14 आतंकी मुंबई में दाखिल हो चुके हैं और वे 34 गाड़ियों में विस्फोटक भरकर हमला करने की योजना बना रहे हैं।
हाई अलर्ट के बीच हुई गिरफ्तारी
धमकी का संदेश गुरुवार को मुंबई ट्रैफिक पुलिस की व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर उस समय आया, जब शहर में गणेश उत्सव के अंतिम दिन अनंत चतुर्दशी की तैयारियां चल रही थीं। संदेश मिलते ही पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई।
मुंबई के जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस ने गौतम बुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह से संपर्क किया और विशेष टीम गठित की। मात्र 4-5 घंटे में पुलिस ने नोएडा सेक्टर 79 की एक सोसाइटी से सुप्रा को दबोच लिया। उसके पास से धमकी भेजने वाला मोबाइल और सिम कार्ड भी बरामद हुआ।
पहले भी मिली थीं फर्जी धमकियां
अधिकारियों ने बताया कि इस हेल्पलाइन पर पहले भी ऐसी धमकियां आई हैं, जो फर्जी साबित हुईं। फिर भी, किसी भी संभावित खतरे को ध्यान में रखते हुए पूरे मुंबई में हाई अलर्ट जारी किया गया।
क्राइम ब्रांच ने केस की जांच शुरू कर दी है और एटीएस समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियों को भी जानकारी दी गई है। इस मामले में वर्ली पुलिस स्टेशन में IPC की धारा 351 और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। आरोपी को मुंबई लाकर उससे पूछताछ जारी है ताकि इस धमकी के पीछे की साजिश का खुलासा हो सके।