रिपोर्ट- संजू जैन
बेमेतरा। बेमेतरा जिले में सावन के पावन अवसर पर पूर्व विधायक व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष छाबड़ा के नेतृत्व में 8वीं नर्मदा धाम भेडनी से कांवड़ यात्रा निकाली गई। यह यात्रा प्राचीन महाकाल मंदिर देवरबीजा पहुंचकर विधिविधान से संपन्न हुई।
नर्मदा धाम से महाकाल मंदिर तक कांवड़ यात्रा
- हजारों की संख्या में शिवभक्तों ने कंधे पर कांवड़ उठाकर नर्मदा धाम भेडनी से जल लेकर देवरबीजा महाकाल मंदिर तक पैदल यात्रा की।
- यात्रा के दौरान भगवान शंकर की भव्य झांकी निकाली गई, जिसमें श्रद्धालु गगनभेदी जयकारे लगाते नजर आए।
- महाकाल मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं ने वृक्षारोपण भी किया।
विधिविधान से हुआ रुद्राभिषेक
महाकाल मंदिर देवरबीजा में आचार्य दुर्गेश तिवारी, उपआचार्य देवेंद्र दुबे और भावेश तिवारी के नेतृत्व में विधिविधान से रुद्राभिषेक संपन्न हुआ। इस अवसर पर शिवलिंग पर जलाभिषेक और पूजा-अर्चना की गई।
आशीष छाबड़ा का संबोधन
पूर्व विधायक व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष छाबड़ा ने कहा:
“शिवभक्तों के साथ कांवड़ यात्रा में शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। महाकाल की कृपा से यह यात्रा निरंतर चलती रहेगी और श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करती रहेगी।”
श्रद्धालुओं की भारी भीड़
इस भव्य यात्रा में बेमेतरा जिले से हजारों की संख्या में शिवभक्त शामिल हुए। भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था और पूरा माहौल बोल बम के जयकारों से गूंज उठा।