विश्व प्रसिद्ध ताजमहल ने एक बार फिर अपनी भव्यता से दुनिया भर की सुंदरियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मिस टीन इंटरनेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आई करीब 20 देशों की प्रतिभागियों ने सुबह 6 बजे ताजमहल का दौरा किया।
सफेद संगमरमर से सजा यह ऐतिहासिक नगीना देखकर प्रतिभागी पूरी तरह मोहित हो गईं। सभी ने स्मारक के सामने तस्वीरें खिंचवाई और प्रेम का प्रतीक होने के नाते ताजमहल की तारीफ की।

प्रतिभागियों ने ताजमहल की पच्चैकारी और नक्काशी में गहरी रुचि दिखाई और भारतीय संस्कृति और आतिथ्य की जमकर सराहना की। आयोजकों के साथ आई एक मिस टीन ने कहा, “ताजमहल सिर्फ एक स्मारक नहीं, बल्कि प्रेम और सौंदर्य की अद्भुत मिसाल है।”
यह दौरा प्रतियोगिता में आई प्रतिभागियों को भारतीय धरोहर और संस्कृति से जोड़ने का भी एक अनोखा अनुभव रहा।
क्या है मिस टीन इंटरनेशनल प्रतियोगिता ?

मिस टीन इंटरनेशनल 2025, 14 से 19 साल की लड़कियों के लिए आयोजित वार्षिक अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले अगस्त 2025 में जयपुर में हुआ। प्रतियोगिता में 24 देशों की प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
विजेता और रनर-अप
स्पेन की लोरेना रूइज ने इस प्रतियोगिता का खिताब जीता। भारत की काजिया लिज मेजो पहली रनर-अप रहीं। अन्य रनर-अप में कोलंबिया की वलेरिया मोरालेस दूसरी, प्यूर्टो रीको की साब्रिना मारिया फेलिसियानो तीसरी और मेक्सिको की ग्रेशिया नोवेलो चौथी रनर-अप रहीं।
प्रतियोगिता की विशेषताएं
यह प्रतियोगिता विश्व की सबसे बड़ी किशोर सौंदर्य प्रतियोगिताओं में से एक मानी जाती है। प्रतियोगिता में कई राउंड आयोजित किए गए, जिनमें परिचय राउंड, स्विमवियर राउंड, ओपनिंग राउंड और प्रश्नोत्तर शामिल थे।