BY: MOHIT JAIN
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने हाल ही में अपने फिल्म ‘सिकंदर’ के डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस द्वारा लगाए गए सेट पर देर से आने के आरोपों पर सफाई दी है। सलमान ने कहा कि अगर उनकी वजह से फिल्म फ्लॉप हुई तो उनकी अगली फिल्म इतनी बड़ी फ्लॉप क्यों हुई, इस पर उन्होंने तंज भी कसा।
बिग बॉस 19 एपिसोड में खुलासा
बीते वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान के साथ स्टैंड अप कॉमेडियन रवि गुप्ता ने मंच साझा किया। इस दौरान रवि गुप्ता ने सलमान से पूछा कि उन्हें किन फिल्मों के दौरान लगा कि कुछ गलत हुआ। सलमान ने इस पर अपने जवाब में ‘निश्चय’ और ‘सूर्यवंशम’ जैसी फिल्मों का नाम लिया और कहा कि हालिया फिल्म की बात करें तो लोग सिकंदर के बारे में कहते हैं, पर उन्हें ऐसा नहीं लगता। उन्होंने कहा कि सिकंदर का प्लॉट और पहुंच अच्छा था।

लेट आने के आरोपों पर सलमान का जवाब
सलमान ने सिकंदर के डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस के लेट आने वाले आरोपों पर सर्कास्टिक तंज कसते हुए कहा, “मैं सेट पर रात 9 बजे पहुंचता था और इसमें थोड़ी गड़बड़ी हुई। मेरी पसलियां टूटी थीं। लेकिन उनकी अगली पिक्चर ‘मधरासी’ में हीरो 6 बजे सेट पर आता था। फिर भी वह पिक्चर, जो मुरुगादॉस ने डायरेक्ट की, रिलीज हुई और उससे भी बड़ी फ्लॉप रही।”
सलमान ने कहा कि मुरुगादॉस ने साजिद नाडियाडवाला के साथ पहले ‘कल्टी’ फिल्म पर काम किया, उसके बाद साउथ फिल्म में चले गए और ‘मधरासी’ की। उन्होंने यह भी कहा कि यह फिल्म सिकंदर से भी बड़ी ब्लॉकबस्टर फ्लॉप रही।
मुरुगादॉस के आरोप

याद रहे कि बीते महीने यूट्यूब चैनल वलाइपेचु वॉयस से बातचीत में मुरुगादॉस ने कहा था कि किसी बड़े स्टार के साथ शूट करना आसान नहीं होता। उन्होंने बताया कि सलमान रात 8 बजे सेट पर आते थे जबकि टीम सुबह से काम करने की आदत रखती थी। उन्होंने कहा था, “दिन के सीन भी हमें रात में शूट करने पड़ते थे क्योंकि वह समय पर नहीं आते थे।”
सलमान ने इन आरोपों का जवाब मजाकिया अंदाज में देते हुए साफ किया कि सेट पर उनकी देरी ने फिल्म की कमाई को प्रभावित नहीं किया, बल्कि कहानी और अन्य कारक भी इसमें जिम्मेदार थे।
सलमान खान ने एक बार फिर अपने व्यंग्यपूर्ण अंदाज में यह साबित किया कि फिल्म की सफलता सिर्फ समय पर आने से तय नहीं होती, बल्कि कहानी, निर्देशन और टीम के सामूहिक प्रयासों पर निर्भर करती है।