रिपोर्ट-राज मोदनवाल एडिट- विजय नंदन
प्रतापगढ़: जिले में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस लगातार एक्शन मोड में है। एसपी दीपक भूकर के नेतृत्व में चल रहा अपराधियों के खिलाफ अभियान अब असर दिखा रहा है। शनिवार को थाना देल्हूपुर पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में लूट के आरोपी के पैर में गोली लगी। पुलिस ने घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया है जबकि उसके साथी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
मुखबिर की सूचना पर हुई मुठभेड़, थाना प्रभारी निरीक्षक राधे बाबू को मुखबिर से सूचना मिली कि दो दिन पहले छितपालगढ़ नहर पुलिया के पास मोबाइल लूटने वाला आरोपी नौवापुर के पास से गुजरने वाला है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने अपनी टीम उपनिरीक्षक अतुल यादव और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू की। जैसे ही आरोपी पुलिस की नजर में आया, उसने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश आयुष यादव पुत्र गुलाब यादव के पैर में गोली लग गई। मौके से उसके साथी उपहार मनी पुत्र इंद्र प्रकाश यादव को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

SP दीपक भूकर की सख्त कार्रवाई, एएसपी पूर्वी शैलेंद्र लाल और सीओ रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी के निर्देशन में यह अभियान चलाया गया था। एसपी भूकर के कार्यभार संभालने के बाद से जिले में पुलिस का मनोबल ऊंचा और अपराधियों का हौसला पस्त नजर आ रहा है। प्रतापगढ़ में पुलिस प्रशासन की सख्ती के चलते अब अपराधी SP दीपक भूकर के नाम से खौफ खाते हैं, वहीं आम नागरिकों में पुलिस पर विश्वास और सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।