BY: Yoganand Shrivastava
कानपुर: एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पति, पत्नी और प्रेमिका के बीच सड़क पर जमकर हंगामा हुआ। मामला महाराजपुर थाना क्षेत्र के नरवल मोड़ का है। पति को उसकी पत्नी ने होटल से प्रेमिका के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया, जिसके बाद सड़क पर हाई-वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया।
होटल से निकलते ही मचा हंगामा
जानकारी के मुताबिक, युवक अपनी प्रेमिका के साथ होटल में था और बाहर निकलते ही उसकी पत्नी ने दोनों को देख लिया। पत्नी ने पति को थप्पड़ जड़ दिया, जिसके बाद प्रेमिका भड़क गई और उसने पत्नी से हाथापाई शुरू कर दी।
देखते ही देखते दोनों महिलाओं में झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक-दूसरे के बाल खींचते हुए वे सड़क पर गिर पड़ीं। इस दौरान पति पास ही खड़ा होकर तमाशा देखता रहा।
एक घंटे तक चलता रहा ड्रामा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों महिलाओं के बीच करीब एक घंटे तक जोरदार मारपीट चलती रही। राहगीरों की भीड़ लग गई और कई लोगों ने इस पूरे वाकये का वीडियो बना लिया। कुछ देर बाद स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया और पति को वहां से हटाया।
वीडियो में दिखा हैरान करने वाला दृश्य
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पत्नी ने पहले पति को थप्पड़ मारा, जिसके बाद प्रेमिका भड़क गई। पति ने वहीं खड़े होकर अपनी प्रेमिका को पत्नी पर हमला करने के लिए उकसाया। वीडियो में पति को कहते सुना गया, “इसे मारो…” — और इसके बाद प्रेमिका पत्नी की पिटाई करने लगती है। दोनों एक-दूसरे के बाल पकड़कर एक-दूसरे पर टूट पड़ीं।
पति का पीछा करते हुए होटल पहुंची थी पत्नी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवक की शादी वर्ष 2018 में महाराजपुर क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। वह राजकोट में नौकरी करता था, जहां उसकी मुलाकात सोशल मीडिया के ज़रिए एक युवती से हुई और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं।
पत्नी को लंबे समय से अपने पति पर शक था। मंगलवार को उसने पति का पीछा किया और होटल तक पहुंची, जहां उसका पति प्रेमिका के साथ मौजूद था। जैसे ही दोनों होटल से बाहर आए, पत्नी ने उन्हें पकड़ लिया और उसके बाद जो हुआ, वह कैमरे में कैद हो गया।