BY: Yoganand Shrivastava
उत्तर प्रदेश: बरेली जिले में हुई हिंसा के मामले में स्थानीय मौलवी और इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उनके अलावा कुल आठ आरोपियों को जेल भेजा गया। जिले में इस मामले में कुल दस FIR दर्ज की गई हैं, जिनमें सात में तौकीर रज़ा का नाम शामिल है।
पुलिस के अनुसार, तौकीर रजा ने ‘आई लव मुहम्मद’ अभियान के समर्थन में प्रदर्शन का आह्वान किया था, जिसके चलते शुक्रवार की नमाज़ के बाद प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई। मौके से तमंचे, पेट्रोल की बोतलें और लाठी-डंडे बरामद किए गए हैं।
घटना के दौरान कुल 39 लोग हिरासत में लिए गए थे, जबकि बाकी के खिलाफ कागजी कार्रवाई जारी है। पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड्स तोड़ने और हिंसा फैलाने की कोशिश की।
इस हिंसा में 22 पुलिसकर्मी घायल हुए। वहीं, तौकीर रजा ने शुक्रवार रात जारी एक वीडियो बयान में झड़पों के आधिकारिक विवरण को चुनौती दी और अपने अनुयायियों को संबोधित करने पर रोक लगाए जाने का दावा किया। वीडियो में वह घायल प्रदर्शनकारियों को बधाई देते भी देखे गए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि दंगाइयों को कड़ा सबक मिलेगा और कानून-व्यवस्था में किसी तरह का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज, मैन्युअल इंटेलिजेंस और अन्य जांच तकनीकों की मदद से हिंसा में शामिल सभी लोगों की पहचान की जा रही है।