BY: MOHIT JAIN
आगरा विकास प्राधिकरण (ADA) लगातार अवैध निर्माणों पर शिकंजा कस रहा है। शुक्रवार को शहर के अलग-अलग इलाकों में मानकों की अनदेखी करते हुए बनाए जा रहे तीन निर्माणाधीन भवनों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। ADA ने न सिर्फ बिल्डिंगों को सील किया, बल्कि मालिकों को नोटिस भी थमा दिए।
नॉर्थ ईदगाह कॉलोनी में कार्रवाई

पहली कार्रवाई रकाबगंज वार्ड की नॉर्थ ईदगाह कॉलोनी में हुई। यहां गंगाराम नामक व्यक्ति भूखंड संख्या 28 पर स्वीकृत मानचित्र को दरकिनार कर दो मंजिला इमारत खड़ी कर रहे थे। पहले ही चेतावनी देने के बावजूद जब निर्माण नहीं रोका गया, तो ADA टीम ने मौके पर पहुंचकर इमारत को सील कर दिया। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा 28 क (1) के तहत की गई।
लोहामंडी वार्ड में दो बिल्डिंग सील
इसके बाद ADA ने लोहामंडी वार्ड में दो अवैध निर्माणों को निशाना बनाया।
- कृष्णापुरी क्षेत्र में केदारनाथ ने बिना मानचित्र स्वीकृति के निर्माण शुरू कर दिया था। यहां ऊंची बाउंड्री और लोहे का गेट लगाकर पहली मंजिल का काम भी पूरा कर लिया गया था। सूचना मिलने पर ADA ने बिल्डिंग को सील कर दिया।
- वहीं, भरत सिंह ने प्लॉट नंबर 5, खसरा संख्या 42, 43, 44, 58 और 59 पर पिलरों पर निर्माण कार्य कर रखा था। इमारत का फिनिशिंग काम शुरू होने ही वाला था, लेकिन उससे पहले ADA ने वहां पहुंचकर निर्माण पर रोक लगाई और सील कर दिया।
लगातार सख्ती दिखा रहा है ADA
आगरा में अवैध निर्माण लंबे समय से एक बड़ी समस्या बने हुए हैं। अब ADA की टीम लगातार ऐसे निर्माणों पर नजर रख रही है। नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है ताकि शहर का विकास योजनाबद्ध तरीके से हो सके।





