BY: Yoganand Shrivastva
नवरात्र महोत्सव के दौरान गरबा पंडालों के लिए विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने विशेष गाइडलाइन जारी की है। परिषद ने कहा है कि पंडाल में प्रवेश करने से पहले आने वालों को माथे पर तिलक लगाना होगा, हाथों में रक्षा सूत्र बांधा जाएगा और देवी-पूजन के साथ गोमूत्र छिड़काव भी किया जाएगा।
सबसे खास बात यह है कि इस बार प्रत्येक गरबा मंडप के प्रवेश द्वार पर भगवान विष्णु के वराह अवतार का चित्र लगाने का निर्देश दिया गया है। पंडाल में आने वाले व्यक्तियों को सबसे पहले वराह अवतार की पूजा करनी होगी, तभी उन्हें गरबा में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी।
गैर-हिंदुओं का प्रवेश रोका जाएगा
VHP के विदर्भ क्षेत्र के महामंत्री प्रशांत तितरे ने बताया कि यह कदम एक तरह का प्रिकॉशन है। उनके अनुसार, जो लोग हिंदू देवी-देवताओं को नहीं मानते, उन्हें गरबा मंडपों में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। तितरे ने कहा कि पंडाल आयोजकों से चर्चा के बाद यह तय किया गया है कि वराह अवतार की तस्वीर लगाई जाएगी और केवल वही लोग अंदर जा सकेंगे, जो उसका पूजन करेंगे।
‘लव जिहाद’ रोकने का हवाला
तितरे ने कहा कि बीते कुछ वर्षों में ‘लव जिहाद’ की घटनाओं में बढ़ोतरी की बात सामने आई है। इसी वजह से गैर-हिंदुओं की एंट्री रोकने और सुरक्षा की दृष्टि से यह गाइडलाइन बनाई गई है।
बजरंग दल की निगरानी
VHP नेता ने बताया कि हर गरबा मंडप पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की टीमें नज़र रखेंगी। छोटी-छोटी टोलियाँ बनाकर कार्यकर्ता पंडालों में मौजूद रहेंगे और गाइडलाइन के पालन की निगरानी करेंगे।





