प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (30 अगस्त 2024) को महाराष्ट्र दौरे रहे। उन्होंने यहां पर पालघर में वाधवन बंदरगाह की आधारशिला रखी। इस दौरान पीएम मोदी ने करीब 1,560 करोड़ रुपये के मत्स्य पालन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। वहीं महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के गिरने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी। साथ ही सिर झुकाकर माफी भी मांगा।
पीएम मोदी ने मांगी माफी
पीएम मोदी ने कहा, “जब 2013 में बीजेपी ने मुझे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में निश्चित किया था तो मैंने रायगढ़ के किले के पर जाकर प्रार्थना की थी। एक भक्त अपने आराध्य को जिस भावना से आराधना करता है उस भावना से देश सेवा करने आया था।”
पीएम मोदी ने छत्रपति शिवाजी महाराज से माफी मांगते हुए कहा, “पिछले दिनों सिंधुदुर्ग में जो हुआ मेरे लिए, मेरे सभी साथियों के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज सिर्फ नाम नहीं है, ये सिर्फ राजा, महाराजा नहीं हमारे लिए छत्रपति शिवाजी महाराज आराध्य देव हैं। मैं आज सर झुका कर छत्रपति शिवाजी महाराज के चरणों में मस्तक रखकर माफी मांगता हूं।”
महाराष्ट्र का विकास मेरी बहुत बड़ी प्राथमिकता है- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, “महाराष्ट्र का विकास मेरी बहुत बड़ी प्राथमिकता है… आज भारत की प्रगति में महाराष्ट्र बहुत बड़ी भूमिका निभा रहा है लेकिन यह दुर्भाग्य है कि महाराष्ट्र विरोधी दलों ने आपके विकास पर हमेशा ब्रेक लगाने की कोशिश की… हमारे देश को वर्षों से दुनिया के साथ व्यापार के लिए एक बड़े और आधुनिक पोर्ट की जरूरत थी, इसके लिए महाराष्ट्र का पालघर ही सबसे उपयुक्त जगह है, लेकिन इस प्रोजेक्ट को 60 वर्षों तक लटका कर रखा गया। इतने जरूरी काम को कुछ लोग शुरू नहीं होने दे रहे थे…”