बांग्लादेश में जहां एक ओर अशांति फैली हुई है। इसी बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड भी विवादों में था। यहां तक की आईसीसी ने बांग्लादेश से महिला क्रिकेट विश्वकप का आयोजन भी छीन ली। अब पाकिस्तान के रावलपिंडी में बांग्लादेश टीम ने इतिहास रच दिया। टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराया है। बांग्लादेश ने इस मैच को 10 विकेट से जीत लिया। पाकिस्तान ने पहले 228 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी, इसके बाद दूसरी पारी में 146 रन में ही ऑल आउट हो गई। वहीं बांग्लादेश पहली पारी में 565 रन बनाया और दूसरी पारी में 30 रन बनाकर मैच जीत लिया।
दोनों टीमों के बीच टेस्ट क्रिकेट का इतिहास
बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच के इतिहास की बात करें तो सबसे पहला टेस्ट मैच 29 अगस्त 2001 से खेला गया था। करीब 23 साल में दोनों देश के बीच 14 टेस्ट खेले गए हैं और 12 टेस्ट पाकिस्तान ने जीते हैं। एक बांग्लादेश ने जीता है और एक टेस्ट ड्रॉ रहा है। वहीं, पाकिस्तान की यह अपने घर में एक और शर्मनाक हार है। टीम चार मार्च 2022 के बाद अपने घर में नौ टेस्ट खेल चुकी है और पांच मुकाबले हार चुकी है। चार टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।
ऐसी थी मैच की पहली पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने पहली पारी में छह विकेट पर 448 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 171 रन बनाए थे। वहीं, सऊद शकील ने 141 रन की पारी खेली थी। सैम अयूब ने 56 रन बनाए थे। बांग्लादेश की ओर से शोरिफुल इस्लाम और हसन महमूद ने दो-दो विकेट लिए थे। बांग्लादेश ने भी पाकिस्तान का जोरदार जवाब दिया। उन्होंने अपनी पहली पारी में 565 रन बनाए। शदमाम इस्लाम ने 93 रन बनाए। वहीं, मुशफिकुर रहीम ने 191 रन की बेहतरीन पारी खेली। मोमिनुल हक ने 50 रन बनाए, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास ने 56 रन और मेहदी हसन मिराज ने 77 रन की पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह ने तीन विकेट लिए। शाहीन अफरीदी, खुर्रम शहजाद और मोहम्मद अली ने दो-दो विकेट लिए।
दूसरी पारी में बांग्लादेश ने किया उलटफेर
पाकिस्तान की दूसरी पारी 146 रन पर ढह गई। अब्दुल्ला शफीक ने 37 रन, बाबर आजम ने 22 रन और कप्तान शआन मसूद ने 14 रन बनाए। मोहम्मद रिजवान ने एक बार फिर जमने की कोशिश की और 51 रन की पारी खेली। मिराज ने चार और शाकिब ने तीन विकेट लिए। शोरिफुल, हसन और नाहिद को एक-एक विकेट मिला। 30 रन के लक्ष्य को जाकिर हसन और शदमाम इस्लाम की जोड़ी ने बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया। जाकिर 15 रन और शदमाम नौ रन बनाकर नाबाद रहे।