WWE Raw Top Villain 2025 पर फैंस की नजरें टिकी हैं। Seth Rollins की हालिया इंजरी ने WWE के पावर बैलेंस को हिला दिया है। Saturday Night’s Main Event में LA Knight के खिलाफ मैच के दौरान उन्हें घुटने में गंभीर चोट लगी, जिससे वे 2026 तक एक्शन से बाहर हो गए हैं।
अब सवाल है कि Rollins की गैरमौजूदगी में WWE Raw में टॉप विलन का ताज किसे मिलेगा?
🗣️ पॉल हेमन का बड़ा खुलासा: “अब ब्रेकर को संभालना होगा WWE Raw”
WWE हॉल ऑफ फेमर Paul Heyman ने Raw के एक एपिसोड में कहा कि Rollins को तो रिकवरी की जरूरत है, लेकिन ब्रॉन ब्रेकर अब लीड रोल निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
Heyman ने CBC Sports को दिए इंटरव्यू में कहा:
“Seth Rollins के बाहर होने का मतलब है कि अब ब्रेकर पर फोकस होगा। मैंने पहले ही कह दिया था – वो WrestleMania के फ्यूचर मेन इवेंट स्टार हैं।”
यह बयान काफी हद तक संकेत देता है कि अब WWE Raw में ब्रॉन ब्रेकर को नया टॉप विलन बनाने की तैयारी हो रही है।
🤜 WWE SummerSlam 2025 में ब्रेकर vs रोमन रेंस?
ब्रॉन ब्रेकर और Roman Reigns के बीच पिछले कुछ हफ्तों में जबरदस्त टकराव हुआ है। WrestleMania 41 के बाद Rollins और Breakker ने मिलकर Reigns पर अटैक किया था।
अब Raw के लेटेस्ट एपिसोड में Reigns ने वापसी कर Breakker और Bronson Reed पर हमला कर दिया। इससे संभावना बन रही है कि SummerSlam 2025 में ब्रेकर और रोमन का ड्रीम मैच हो सकता है।
📌 WWE SummerSlam 2025 Full Match List: कौन किससे भिड़ेगा
👑 क्या ब्रेकर संभाल पाएंगे Rollins का हील रोल?
Seth Rollins एक करिश्माई हील रहे हैं। उनकी जगह लेना आसान नहीं है, लेकिन WWE को नए चेहरे की जरूरत है। ब्रॉन ब्रेकर की ताकत, पर्सनालिटी और पॉल हेमन का साथ – यह तीनों मिलकर उन्हें Raw का अगला टॉप विलन बना सकते हैं।